Anil Soni of Indian origin became WHO Foundation’s first CEO
ANIL SONI CEO OF WHO FOUNDATION
भारतीय मूल के अनिल सोनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO Foundation ( world health organization foundation) का पहला CEO बनाया गया है। इस संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से निपटना है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन के पहले सीईओ के रूप में भारतीय मूल के नागरिक अनिल सोनी जी को चुना गया है।
बताया जा रहा है 1 जनवरी 2021 से अपने पद को संभालेंगे अनूप सोनी ।
डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का मुख्यालय जनेवा में स्थित है।
ANIL SONI CEO OF WHO FOUNDATION
अनिल सोनी के अनुभव के बारे में जाने :-
अनिल सोनी 2002,2004 तक एड्स रोग और मलेरिया से लड़ने के लिए ग्लोबल फंड के साथ बतौर कार्यकारी निदेशक और सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।
साल 2004 से 2005 तक वे संस्थापक कार्यकारी निदेशक के रूप में फ्रेंड ऑफ द ग्लोबल फाइट में कार्यरत थे।
विलंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव के सीईओ के रूप में अनिल सोनी साल 2005 से 2010 तक कार्यरत रहे।
अनिल सोनी के कार्यकाल में संगठन विस्तार तेजी से हुआ।
अनिल सोनी एमडीजी हेल्थ के साथ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसी बड़ी कंपनियों में सीनियर एक्सपोर्ट के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
मैकिन्से और हवार्ड कॉलेज से अनिल सोनी ने अपनी शिक्षा पूरी की।
अनिल सोनी काफी अनुभवी एवं बुद्धिमान व्यक्तित्व है ।
उनके अनुभव और व्यक्तित्व को देखकर WHO. फाउंडेशन का पहले सीईओ के रूप में उन्हें चयनित किया गया।
WHO foundation स्वतंत्र अनुदान बनाने वाला संगठन है।
यह वैश्विक स्वास्थ्य संगठन सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा।इस संगठन का उद्देश्य दुनिया के दबाव वाले स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना है।
ANIL SONI CEO OF WHO FOUNDATION
QUICK UPDATE
▪️ Anil Soni of Indian origin became WHO Foundation’s first CEO.
▪️ Anil Soni is a very experienced. HE is very intelligent personality .
▪️The World Health Organization Foundation was started in the middle of the compassion period.
▪️ The aim of this organization is to face the world’s most pressing health challenges.
▪️ Anil Soni will take up his post on 1 January 2021.


Tanisha work as a content writer. Expertise in SEO [search engine optimization]. She is interested in learning new skills. I have a few month's experience yet learning at a fast pace! Reach me at tanisha@liveakhbar.in

