Indian Navy MIG-29 k trainer aircraft crashed in Arabian sea
Bought aircraft from Russia MIG-29k
भारतीय नौसेना के मुताबिक खबर सामने आ रही है कि भारतीय नौसेना का MIG-29 k विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह घटना 26 नवंबर के दिन लगभग शाम 5:00 बजे हुई थी।सूचनाओं के मुताबिकब यह बताया जा रहा है कि “एयरक्राफ्ट अरब सागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान हुआ यह हादसा”। दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। नौसेना द्वारा दिए गए आदेश।
MIG29 CRASH
सर्च ऑपरेशन में एक पायलट को बचाया गया
हादसे की खबर मिलने पर फौरन जांच शुरू करने के आदेश नौसेना द्वारा दिए गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई खोज में एक पायलट की जान बचा ली गई। एयरक्राफ्ट में कुल 2 नौसैनिक सवार थे, जिनमें से केवल एक का पता चल पाया है। दूसरे पायलट की खोज अभी भी जारी है।सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है ताकि दूसरे पायलट को भी बचाया जा सके।
MIG 29k विमान की जानकारी
मिग-29 के विमान रूसी लड़ाकू विमानों में से एक है। एयरक्राफ्ट की लंबाई लगभग 56 फीट 10 इंच होती है।यह एयरक्राफ्ट अधिकतम 18000 किलोग्राम वजन के साथ आसमान में उड़ान भर सकता है। इस विमान में 35 किलोग्राम ईंधन भरा जा सकता है।साल 2020 के जुलाई माह में चीन से तनातनी के दौरान भारत ने रूस से कुल 21 मिग-29 विमान खरीदे थे।mig-29 विमान के साथ भारत सरकार ने 12 सुखोई लड़ाकू विमानों की डील भी रूस के साथ तय की थी। इन विमानों में 38900 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
MIG29 CRASH
मिग-29के तीसरी बार हुआ दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के लिए बता दें कि मिग-29के विमान पहली बार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है।साल 2019 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।2019 के बाद 23 फरवरी 2020 में भी मिग-29के क्रैश होने की खबरें सामने आई। फरवरी में हुई घटना की वजह तकनीकी कारणों को बताया गया। फरवरी माह में हुए हादसे में राहत की बात यह रही कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले पायलट विमान से छलांग लगाने में कामयाब रहे। फरवरी माह में हुई घटना में किसी की भी जान को हानि नहीं हुई थी।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे