ASMITA – LIVEAKHBAR DESK
घर से बाहर जाते वक़्त मास्क ना लगाना न ही केवल आपकी सेहत को प्रभावित करेगा मगर अब आपकी जेब पर भी इसका भारी असर पड़ेगा।
यह खास कर उन लोगो के लिए है जो कि घर से बाहर जाते वक़्त मास्क से परहेज करते है।
अगर मास्क नही लगाया तो 1000 का जुर्माना
केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने गुरुवार को मास्क न लगाने पर सज़ा के तोर पर जो जुर्माना लगता था उसकी कीमत दुगनी कर दी है यही जहा पहले 500 रुपए का हर्जाना लगता था ,उसकी सज़ा बढ़कर कर 1000 रुपए हो गई है ।
कोविड रिव्यु मीटिंग में लिया गया फैसला
कोविड 19 रिव्यु मीटिंग के दौरान केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के प्रशासक वी पी सिंग बदनोर व डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालो को सख्त से सख्त सज़ा देने का फैसला सुनाया है ।
बरार ने यह भी सूचित किया है कि अब तक लगभग 27,878 चलन कट चुके है ।
कॉलेज व कोचिंग सेंटर खोलने की दी अनुमति
विस्तृत चर्चा के बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने स्टूडेंट्स के लिए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ,सेक्टर 32 में ओपन क्लासेस लेने की अनुमति दे दी है कॉलेज 1 दिसम्बर 20020 से शुरू होंगे ।
इसके अलावा प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स को भी 1 दिसंबर से खोलने की भी अनुमति दे दी मगर पूर्ण निगरानी में की क्लासेस और होस्टल में गाइडलाइन्स का पालन हो रहा है या नही।
प्रशासन की पूरी नज़र सामाजिक कार्यक्रमो ,शादियों ,पूजाओं आदि सब पर है कि इन सब कार्यक्रमो में प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नही।
चंडीगढ़ में नही लगेगा रात का कर्फ्यू
हल्की क्लब्स बार्स रेस्टुरेंट को बंद करने का समय प्रसाशन अगली मीटिंग में कोविड केसेस की रफ्तार को देखकर निश्चित करेगी ।मगर चंडीगढ़ के भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन,पार्क,सुखना लेक ,रॉक गार्डन ऐसी जगहों पर सख्त पुलिस फ़ोर्स की तैनाती होगी ।
प्रशासन ने लोगो से सावधानि से रहने की अपील की है और साथ ही मास्क लगाने को कहा इसके अलावा कहा कि
“जब तक वैक्सीन नही यब तक मास्क ही हमारी वैक्सीन है “
More Stories
COVID-19 Vaccine: फाइज़र वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंजूरी
90 साल की महिला को लगा First Corona Vaccine, जानें पूरी खबर
COVID-19 Vaccine: भारत के पास वैक्सीन को लेकर है तीन बड़ी चुनौतियां