J&k :- BSF found 150 yards long tunnel exposed to Pakistan.
सुरंग पाकिस्तान से शुरू होकर भारत में समाप्त होती है।
जम्मू कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान ने रचाई साजिश BSF ने किया पर्दाफाश।जम्मू कश्मीर सीमा के पास मिली 150 गजब लंबी सुरंग जमीन से लगभग 25 फुट गहरी। बताया जा रहा है कि यह टनल भारतीय सेना के सर्च ऑपरेशन से संबंधित पोस्ट से कुछ दूर पर पाया गया है।
Tunnel found along the international border in Jammu and Kashmir
सुरंग के जरिए आतंकियों ने की घुसपैठ
बताया जा रहा है कि, संबा में जो सुरंग मिली है 18 नवंबर 2020 की रात उसी सुरंग के का इस्तेमाल कर जैश के आतंकियों ने नगरोटा हमले की वारदात को दिया था अंजाम। इस सुरंग के जरिए की गई थी भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ।इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान आतंक और आतंकवादियों को पनाह देता है।उनके जरिए भारत पर हमला करता आ रहा है। पाकिस्तान जैसा छोटा सा देश आतंक को अपना हत्यार मानकर लड रहा है। BSF द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि उस सुरंग का इस्तेमाल हमले के लिए किया गया है। उसी 150 गज के टनल के जरिए की गई थी घुसपैठ।
नगरोटा में हुआ था हमला सुरंग के जरिए
इस बात का अनुमान लगाया गया है कि नगरोटा हमले से पहले बनाई गई थी सुरंग ताकि इसके जरिए घुसपैठ कर सके ।सुरंग के पास कुछ सबूत बरामद किए गए हैं जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि,नगरोटा हमले के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया गया था। इस सुरंग के जरिए आए थे आतंकवादी और किया था हमला ।सुरंग के पास गए कराची ब्रांड की कुछ बोरियां जिससे यह पुष्टि हुई कि सुरंग को बनाने वाले पाकिस्तान ही है और कोई नहीं।बोरियों ने ही खोली पाकिस्तान की पोल।
सुरक्षाबलों ने शुरू की जांच
सुरंग बरामद होने वाले इलाके में सेना की कड़ी तैनाती की गई है। सुरंग के पास सेना के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की शुरुआत की। खुफिया एजेंसी द्वारा यह बयान आया है कि इस इलाके में और भी सुरगे पाई जा सकती है। सुरंग वाले इलाके में ट्रेसिंग का कार्य शुरू किया गया है। सीना का शक है कि सुरंग से आतंकियों की सहायता किसी गाइड के द्वारा की गई है। जिसके कारण वे हमला करने के लिए सक्षम रहे। हालांकि अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे