ASMITA – LIVEAKHBAR DESK
आगरा : शुक्रवार की दोपहर 38 वर्षीय महिला डेंटिस्ट का उसके ही घर कर दिया गया कत्ल (UP doctor murdered at home)
आरोपी महिला के घर सेटअप बॉक्स का रिचार्ज करने के बहाने घुसा था ,घर के जाते ही उसने बडी ही क्रूरता से महिला जिनका नाम डॉ निशा सिंघल था उनका कत्ल चाकू से गला काट के कर दिया ,वारदात के समय निशा सिंघल के दोनों बच्चे जिसमे से एक 4वर्ष तथा दूसरा 8 वर्ष का है वही मौजूद थे।आरोपी ने बच्चो पर भी हमला किया था हर मगर तसल्ली की बात यह है कि बच्चो को कुछ नही हुआ ।
बताया जा रहा है कि डॉ निशा के पति जो कि सर्जन है ,वह घटना के समय अस्पताल में ड्यूटी पर में थे।
पुलिस ने आरोपी को सीसीटीव की मदद से पकड़ा (UP doctor murdered at home)



पुलिस ने घर मे लगे सीसीटीव फुटेज की मदद से आज सुबह आरोपी को पकड़ा ।पुलिस का कहना यह है कि आरोपी सिंघल रेसीडेंस में टीवी तकनीशियन बनकर चोरी व लूट के मकसद से घुसा था । पुलिस का कहना यह भी है कि आरोपी लगभग मर्डर करने के एक घण्टे बाद भी घर के अंदर ही था ।
Also Read : Moratorium on Lakshmi Vilas Bank, withdrawal of only Rs. 25,000 till Dec 25
आगरा के एक व्यस्त व चहल पहल वाले इलाके में स प्रकार बिना किसी डर के घर के अंदर घुस कर महिला चाकू मार कर उसकी हत्या बहुत ही भयानक व हैरान कर देने वाली वारदात है ।इस घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध है ।उन्होंने विपक्ष की और निशाना सादते हुए यह भी कहा कि को भाजपा सरकार केवल भ्रष्ट अधिकारियों व विपक्षियों को झुटे मुकदमे में फसाने में लगी है।अब बेहतर होगा कि प्रचार में कम व अपराधों पर ज्यादा विचार करे,उसमे ही प्रदेश की भलाई है”।
More Stories
Avengers 5 Release Date: Cast, Plot, and Everything We Know
Special Ops 2 Release date First lookout, Kay Kay Menon to return as Himmat Singh again
Jack Ryan Season 3 Release Date, When it Will be Aired?