IAS COUPLE FILED DIVORCE APPLICATION
आईएएस जोड़े ने मांगा तलाक कोर्ट में दी अर्जी
टीना डाबी और अतहर आमिर ले रहे हैं तलाक
टीना डाबी और अतहर आमिर खान दोनों ने सन 2015 में सिविल सर्विसेज एग्जाम मे टॉप किया था। टीना डाबी यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक व अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी। ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्यार हो गया और 1 साल के रिलेशनशिप के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन अब यह आई है जोड़ा पारस्परिक सहमति से अलग हो रहा है। डाबी अभी राजस्थान में संयुक्त सचिव वित्त के रूप में कार्यरत हैं।
जयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी
आईएएस टीना डाबी व उनके आईएस पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की संयुक्त अर्जी दायर की है।अर्जी में उन्होंने लिखा है कि दोनों के विचार नहीं मिलते और वे लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। अब पारस्परिक सहमति से एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं। उनका आपस में कोई लेना देना बाकी नहीं है।
इसलिए उनके विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिग्री का आदेश दिया जाएगा।कोर्ट ने दोनों अफसरों की संयुक्त अर्जी को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में 5 माह की तारीख दी है।
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो खान सरनेम भी हटाया
बता दे कि पति अतहर ने कुछ महीनों पहले ही टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर दिया था। इसके जवाब के रूप में टीना डाबी ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया। इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सर नेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले ही खान सरनेम हटाने के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से कश्मीरी बहू का शब्द भी हटा दिया था।
इन प्रतिक्रियाओं से इस बात का पता लगा था कि दोनों के बीच अनबन चल रही है अब। दोनों ने साल 2018 में अपने परिवारों की सहमति के साथ शादी की थी। इनकी शादी को हिंदू महासभा ने “लव जिहाद” का नाम भी दिया था। इनकी शादी ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी।
दोनों ने कश्मीर की वादियों में बसा सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम मे रचाई थी शादी।
क्विक अपडेट
अतहर आमिर और टीना डाबी ने लिया तलाक का फैसला जयपुर फैमिली कोर्ट में अर्जी दी।
ट्रेनिंग के दौरान दोनों में बनी थी नज़दीकियां 3 साल डेट करने के बाद की थी शादी।
शादी के दौरान दोनों चर्चा का विषय बना रहे और सुर्खियां बटोरी। तलाक की अर्जी देने के बाद फिर दोनों बने चर्चा का विषय।
2015 में यूपीएससी टॉपर रहे टीना डाबी और अतहर आमिर ने सन 2018 में की थी शादी।
आईएएस जोड़े टीना डाबी अख्तर अमीर ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
More Stories
Reliance to Embed its E-Com Service into WhatsApp, report says
Ministry of Home Affairs summoned Amazon prime video over Tandav controversy
Black Mirror Season 6 Release Date & Cast, What will the next season based upon