Commonwealth Games 2022
2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट शामिल हुआ है। इससे पहले 1998 में क्वालालानपुर में पुरुष टीम कॉमन वेल्थ गेम्स खेल चुके हैं और अपना पराक्रम भी दिखा चुके हैं। 2022 में महिला की 8 टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेंगी। मेजबान टीम के रूप में इंग्लैंड क्वालीफाई कर चुकी है। आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग के मुताबिक अन्य टीम भी चुनी जाएंगी।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है, महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी।2022 बर्मिंघम में खेला जाएगा महिला क्रिकेट। पूर्णता क्रिकेट की बात की जाए तो इस गेम्स में सिर्फ दूसरी बार क्रिकेट को स्थान मिला है। इसके पहले 1988 में पुरुष क्रिकेट खेला गया था।गेम्स के लिए आईसीसी ने बुधवार को क्वालिफिकेशन के नियम घोषित किए हैं।मेजबान इंग्लैंड और रैंकिंग की टॉप-6 सीधे क्वालीफाई करेंगी। आखिरी एवं आठवीं टीम के लिए क्वालिफिकेशन मुकाबले का आयोजन होगा। क्वालीफायर किस आधार पर होंगी इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 8 टीमों को मौका दिया जाएगा। महिला टी-20 को गेम्स में इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने के लिए 86 हजार से अधिक फैंस आए थे।
रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम तीसरे स्थान पर बनी हैं, 1 अप्रैल 2021 तक इसे बरकरार रखने पर भारतीय टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह पक्की हो जाएगी
टी-20 रैंकिंग की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम टॉप पर है और उनकी जगह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग पक्की मानी जा रही है। इंग्लैंड दूसरे भारत तीसरे न्यूजीलैंड चौथे दक्षिण अफ्रीका पांचवे और वेस्टइंडीज छठवें नंबर पर हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं।भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा है कि “कॉमनवेल्थ में क्रिकेट को जगह मिलना खिलाड़ियों के लिए अच्छा है”।
More Stories
PUBG Mobile is back in India? How to download pubg lite in India after ban?
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021