नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली साजिश को अंजाम देने फिराक में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों की दिल्ली को दहला देने की साजिश नाकाम रही। बताया जा रहा है कि ये दोनो आतंकी जैश – ए – मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं और जम्मू – कश्मीर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनो आतंकी में से एक जम्मू – कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर का रहने वाला अब्दुल लतीफ है और दूसरा आतंकी कुपवाड़ा जिले के हट मूल्ला गांव का रहने वाला अशरफ खाताना है। दोनो की उम्र 20 से 22 साल के बीच है।
दोनो आतंकियों के कब्जे से 10 कारतूस और दो सेमी – ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई है। दिल्ली के स्पेशल सेल को दोनो आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था। फिर इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सोमवार रात 10 बजकर 15 मिनट पर दोनो आतंकियों को मिलेनियम पार्क, सरायकाले खां से हिरासत में लिया गया। आपको बता दे की ये दोनो आतंकी दिल्ली में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने आए थे साथ ही ये दिल्ली में एक बड़ा धमाका करना चाहते थे।
दोनो आतंकी सराय काले खां में एक किराए के मकान में रहते थे। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रही जंगी कार्यवाही के कारण आतंक के आकाओं ने इन्हें दिल्ली भेजा था। इनके निशाने पर कई वीआईपी लोग भी थे। साथ ही दोनो ने पूछताछ में बताया के ये ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे। उन्होंने सीमा पार करने का भी प्रयत्न किया जो की नाकामियाब रहा। इनके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे