पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रख उनका उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुआ।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुडे़ रहे। आज वाराणसी में 16 स्कीम्स का उद्घाटन किया गया, जिनकी लागत 219 करोड़ रुपए है। साथ ही 14 प्रोजेक्ट्स जिनकी लागत 394 करोड़ रुपए है, इनकी नींव रखी गई।
इन प्रोजेक्ट्स में सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल रामनगर का उन्नयन, मल से सम्बन्धित कार्य, गाय को बचाने के लिए सुविधा, मल्टीपरपज सीड स्टोरहाउस, 100 एमटी का एग्रीकल्चर प्रोड्यूस वेयरहाउस, आईपीडीएस फेज 2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हाउसिंग, वाराणसी सिटी स्मार्ट लाइटिंग वर्क, साथ ही 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केन्द्र सम्मिलित हैं।
पीएम मोदी ने कुछ प्रोजेक्ट्स की नींव रखी है जैसे दशाश्वमेध घाट और खिड़कियां घाट का रीडिवेलपमेंट, PAC पुलिस फोर्स के लिए बैरक, काशी के कुछ वार्ड का रीडिवेलपमेंट, बेनिया बाघ में पार्क के रीडिवेलपमेंट के साथ पार्किंग की सुविधा, गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में मल्टीपरपज हॉल का उन्नयन, शहर में सड़को का रिपेयर कार्य और टूरिस्ट जगहों का डेवलपमेंट।
जानकारी के लिए बता दे की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए कार्यक्रम के चलते पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्ट्स के लाभार्थियों से भी बात की।
लोकल और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करीब छह जगहों पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमे सर्किट हाउस, दशाश्वमेध घाट, शूल्तांकेश घाट, लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट और ट्रेड फेसिलिएशन सेंटर।
Jaysi works as a co-author and content writer. Expertise in search engine optimization. Passionate about content writing and voice over. Feel free to contact her at jaysi@liveakhbar.in

