Loading...
स्मार्टफोन नहीं,यह है फीचर फोन –
इस फेस्टिव सीजन के दौर में आज एक स्मार्टफोन की कीमत भी कभी कभी भारत के कुछ वर्गो के लोगो के जेब पर भारी पड़ रही हैं,और तो और कोरोना जैसी महामारी के कारण भी कई वर्ग के लोग ऐसे फोन खरीदने में असमर्थ हो जाते है और वे ना चाहते हुए भी चीनी फोन के तरफ रुख करते है जिनके दाम काफी हद तक उनके बजट में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं।इसी बीच आत्मनिर्भरता एवम् स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देते हुए इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली भारतीय कंपनी डीटल ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता फीचर फोन d1 गुरु जिसकी कीमत है मात्र 699 रुपए।
इस फीचर फोन की अद्भुत है क्षमता;अलग है स्पेसिफिकेशन-
- यह d1 गुरु नामक फीचर फोन खुद में ही एक अलग तरह की खूबी रखता है।जैसे –
- इस फोन में 16 जीबी मेमोरी है जो कि एक्सपेंडेबल होने की क्षमता रखती है।
- साथ ही साथ इस फीचर फोन में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी उपलब्ध है।
- फ्लैशलाइट के साथ साथ बिटी डायलर जैसे फीचर्स भी काफी हद्द तक उपयोगी साबित हो रहे है।इस फोन को डीटल कंपनी ने दो अलग अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है,नव्य ब्लू और ब्लैक जिसकी चमक के साथ साथ ऐसे अद्भुत फीचर्स इस फोन को भारतीय इलेक्ट्रिकल बाजार में एक अलग ही मुकाम हासिल करने में मदद कर रही है।
- यही नहीं इस फोन में 1.8” एलसीडी डिस्प्ले,ऑडियो और वीडियो प्लेयर,पॉवर सविन्नग मोड,डुअल फ्लैशलाइट, वायरलेस एफएम रेडियो,
- एसओएस,1000 एमएच बैटरी लाइफ,डिजिटल कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल है।
- इस फीचर फोन में जेड टॉक नामक एक प्री इंस्टॉल्ड मेसेजिंग ऐप भी है जिसके सहायता से लोग किसी भी स्मार्टफोन को मेसेज और फोटो तक भेज सकते है।
- यह फीचर फोन हाई क्वालिटी आवाज और म्यूजिक के मामले में भी काफी हद तक बढ़िया है और इसी तरह यह फीचर फोन तमाम आधुनिक फीचर्स के साथ लैस है जो कि इस फोन को अलग पहचान दिलाता है।
Loading...
In this article:all about techno latest smartphone, best deals on phone in flipkart, best phone deals on amazon, Cheapest rate, Electronic item, Electronics, Feature phone, Feature phone sale, latest phone updates, latest tech news, Mobile Phone, phone, Phone 2020 sales, Phone deals 2020, Phone specifications, phone updates, phone updates latest, SOS phone, Techno phone, Tecnology 2020


Click to comment