अभी चल रही महामारी के बीच, central board of secondary education (CBSE) ने अपनी देश भर में बोर्ड परीक्षा करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स की माने तो या तो CBSE अपने एक्जाम सिलेब्स को कम कर सकते हैं या फिर एक्जाम डेट को 45 या 60 दिन विलंब कर सकते हैं। सभी जानते हैं कि इस महामारी के दौर में स्कूलों पर ताला मार्च 2020 से ही लगा हुआ है और अभी कुछ जगह ही स्कूल दोबारा खुले हैं वो भी कुल छात्रों की केवल 50% संख्या के साथ। ऐसे में क्लासेज शुरू होने में देरी के कारण एक्जाम डेट में विलंब हो सकता है।
वहीं कुछ स्कूल लगातार प्रयास कर रहे हैं के अपने टाइम टेबल के अनुसार जल्द से जल्द अपना सिलेब्स पूरा करा सके क्योंकि CBSE अपने list of candidates (LOC) की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
कुछ टॉप स्कूल्स के टीचर्स का ये भी कहना है कि जैसे कि ऑनलाइन क्लास शुरुवात से ही चल रही हैं तो काफी हद तक सिलेब्स कवर किया जा चुका है। CBSE ने कई स्कूलों से सिलेब्स के विषय में फीडबैक मांगा है और अब उसी फीडबैक के अनुसार ही CBSE द्वारा निर्णय लिया जायेगा। टीचर्स का ये भी कहना है कि अगर सिलेब्स कम किया जाता है तो ये NEET और JEE जैसी परीक्षाओं पर भी असर डालेगा।
पहले, अरविंद केजरीवाल की सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने CBSE को लिखकर आग्रह किया के 2021 में बोर्ड एग्जाम आचरण में ना लाए जाएं। साथ ही सिलेब्स कम करने के लिए क्योंकि covid के कारण स्कूल बंद ही रहने वाले हैं, इसका भी आग्रह किया।
जब एक्जाम डेट्स में विलंब के बारे में पूछा गया तो, एक्सपर्ट्स का कहना था के ये पूरे “academic cycle” के गड़बड़ाने की वजह से हो सकता है। उन्होंने आगे कहा के कोई भी सही निर्णय साधारण क्लासेज शुरू होने के बाद ही लिया जा सकता है।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे