चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह दावा सूत्रों के हवाले से किया गया है। 39 वर्ष के वॉटसन 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन वह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते थे जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग भी शामिल है।
सीएसके में हुए शामिल
2 साल के बैन के बाद 2018 में जब सीएसके टीम दोबारा मैदान में उतरी तो शेन वॉटसन इस में शामिल थे। उन्हें नीलामी में खरीदा गया था। टीम के लिए उन्होंने कई योगदान भी दिए हैं। इस टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने सीएसके में एक अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स को एक नए मुकाम तक पहुंचाया और इसी के साथ अपने आईपीएल करियर को पुनर्जीवित किया।
सीएसके में वॉटसन का सफर



• आईपीएल फाइनल 2018 में शतक लगाकर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई।
• 2019 की आईपीएल फाइनल में शानदार 80 रनों की पारी खेली।
लेकिन सीएसके जीत नहीं सकी।
• इस सीजन में दो अर्धशतक लगाया।
• वॅाटसन ने वर्तमान सीजन का समापन 299 रनों के साथ किया।
आईपीएल में कार्यकाल
इंडियन प्रीमियर लीग के एक शानदार खिलाड़ी के रूप में शेन वाटसन ने 3874 रन बनाए हैं और 92 विकेट लिए हैं।2008 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के हिस्सा रह चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में भी खेला है। इसके बाद 2018 से सीएसके से जुड़ गया। वाटसन ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला था। तीन टीमों के लिए 145 मैच खेले। इन मैचों में 137.91 का स्ट्राइक रेट रहा है।
हुए भावुक
ड्रेसिंग रूम में सबके सामने रिटायरमेंट के बारे में कहते वक्त शेन वॉटसन भावुक हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वह इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। इसी कारण अब वह अगले सीजन में नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने अपने देश की तरफ से खेलते हुए काफी रिकॉर्ड्स बनाएं। 2007 और 2015 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता तब वह इसके हिस्सा थे।
टेस्ट और एकदिवसीय मैच में भी इन्होंने कई रन बनाएं हैं। साथ ही विकेट भी चटकाएं हैं।
More Stories
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021
पहले चैंपियंस लीग के दौरान रोनाल्डो का 750 वें गोल