Tanisha Jain- Liveakhbar Desk
Bihar elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर आज होगा मतदान 17 जिले की इन 94 सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से लगभग आधे से ज्यादा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो जाएगा। दूसरे चरण के मतदान में कुल 1463 उम्मीदवार हैं। बिहार में विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव साथ ही अन्य नेताओं की किस्मत का फैसला दूसरे चरण के मतदान से ही होना है।
बात करते हैं 2015 के विधानसभा चुनाव की तो इन 94 सीटों पर आरजेडी ने अपना परचम लहराया था और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इन तमाम सीटों पर आरजेडी का वोट 45.3 फ़ीसदी रहा था। 94 सीटों वाली है इलाके बेहद पिछड़े हैं। 2015 के चुनाव में इन 94 सीटों के हाल कुछ इस प्रकार थे :-
आरजेडी – 33
जेडीयू – 30
बीजेपी – 20
कांग्रेस – 7
अन्य – 2
Bihar elections 2020
बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान में करीबन 2.8 सिक्स करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे , हालांकि लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में उनके बेटे तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री की रेस में प्रतिभागी बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को 8 सीटों को जीतना होगा अन्यथा सत्ता से बेदखल होने की स्थिति आ जाएगी।
दूसरे चरण के चुनाव मैं बीजेपी 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जेडीयू 43 सीटों पर, इन सीटों के अतिरिक्त 5 सीटों पर मुकेश सहानी की पार्टी वीआई मैदान पर मौजूद है , कांग्रेस 24 सीटों पर और आरजेडी 56 सीटों पर है। सीपीआई , सीपीएम चार – चार सीटों के दम पर चुनाव में बने हुए हैं। 31 वर्षीय तेजस्वी यादव विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है, राघोपुर से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछली बार भी यही से 2015 में विधायक चुने गए थे।
किसकी बनेगी सरकार?
राघोपुर लालू प्रसाद यादव जी की पारंपरिक सीट बताई जा रही है बीजेपी के पूर्व विधायक सतीश राय , तेजस्वी यादव को राघोपुर सीट पर चुनौती दे रहे हैं।राघोपुर से लालू प्रसाद यादव 1995 और 2000 में विधायक के रुप में जनता द्वारा चुने गए थे इसके उपरांत 2005 में उनकी पत्नी राबड़ी देवी यहां से विधायक रूप चुने गए परोक्ष रूप में ही सही लालू प्रसाद यादव राघोपुर से सरकार में बने रहे राबड़ी देवी ने 2005 के चुनाव में सतीश राय को हराया था और विधायक पद को ग्रहण किया था।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं 2015 में वे महुआ सीट से विधायक बने थे इस बार उनकी सीट महुआ से बदलकर हसनपुर कर दी गई है।
लोक जनशक्ति पार्टी इस वक्त एनडीए से बाहर है और अपने दम पर चुनावी मैदान में बने हुए हैं दूसरे चरण के मतदान में एलजेपी के 52 उम्मीदवार मैदान में है। (Bihar elections 2020)
10 नवंबर के बाद फिर कभी CM नहीं बनेंगे नीतीश कुमार: चिराग पासवान– https://www.liveakhbar.in/2020/11/bihar-elections-2020-4.html
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे