सिनेमापसन्द विभूतियों को शाहरुख खान की कमबैक फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन अब उनके उभरते उत्साह पर ब्रेक लग सकता है! शाहरुख की अगली फिल्म ‘पठान‘ होने वाली है जिसके निर्माता यशराज फिल्म्स हैं। इस फ़िल्म की रिलीज डेट ने ट्रेड पंडिट्स का भत्ता बैठा दिया। वैसे तो यह फ़िल्म 2 अक्टूबर 2021 की आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है। हाल की मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो अब यह फ़िल्म 5 नवंबर 2021 यानी दीवाली के मौके पर आएगी। जबकि इसी डेट पर बॉलीवुड में चीते की रफ्तार से दौड़ रहे अक्षय कुमार की भी फ़िल्म अनाउंस हो चुकी है। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा-बंधन‘ की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। सिनेमा के बिज़नेस को समझने वाले बुद्धिजीवियों का मानना है कि अगर यह दोनों फिल्में टकरायीं तो बॉलीवुड को भारी नुकसान होगा।
पठान और रक्षा-बंधन की खास बातें



फ़िल्म पठान में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में होंगे और दीपिका पादुकोण शाहरुख की हीरोइन बनने वाली है। यह एक हाई बजेटेड एक्शन-ड्रामा होगी। वॉर फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंन्द ही इस फ़िल्म में डायरेक्शन की कमान संभालेंगे। तो वहीं दूसरी ओर अक्षय की रक्षा-बंधन स्ट्रांग स्टोरी और इमोशन्स का गठजोड़ है। जैसे नाम से ही जाहिर है इस फ़िल्म में भाई-बहन के प्यार, सम्मान, और बंधन को दिखाया जाएगा। इस फ़िल्म की को-प्रोड्यूसर खुद अक्षय की बहन ‘अलका’ हैं। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है।



क्या शाहरुख का अक्षय से पंगा लेना सही होगा?
दोनों स्टार्स की पिछली 5 फिल्मों की कमाई देखें तो अक्षय कुमार शाहरुख से बहुत आगे निकल चुके हैं। शाहरुख की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने उन्हें सिनेमा से ब्रेक लेने पर भी मजबूर कर दिया था। अब जब शाहरुख वापस फिल्मों में आ रहे हैं तब फैंस की उनसे बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में शाहरुख की फ़िल्म का अक्षय जैसे स्टार से यूं टकराना कमाई के लिहाज से झटके की बात है। चूंकि शाहरुख की फ़िल्म लंबे समय बाद आएगी इसलिए उनके फैंस की यही कोशिश रहेगी यह फ़िल्म कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ कर नए झंडे गाड़ दे। उनके फैंस के अलावा न्यूट्रल जनता भी शाहरुख के कमबैक का मजा चखना चाहती है और सिनेमाघर में उन्हें देखना चाहेंगी।
कब होगी पठान की घोषणा ?



फ़िल्म पठान की ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। फैंस को उम्मीद है कि शाहरुख खान कल अपने 55वे जन्मदिन पर इस फ़िल्म की घोषणा कर देंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग इसी वर्ष मुम्बई में शुरू हो जायेगी, जिसके लिए यशराज स्टूडियोज में बड़े बड़े सेट्स तैयार किये जा रहे हैं।
क्या लगता है आपको शाहरुख को अक्षय से पंगा लेना चाहिए या नहीं?? और अगर यह भिड़ंत होती है तो इस लड़ाई में जीत किसकी होगी?? कमेंट कर जरूर बताइये और फ़िल्म जगत की हर खबर के लिए इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करिए @filmybaap को।
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More