Live Akhbar Desk-Tanisha Jain
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था उनके पिता अशोक कुमार यादव और मां सपना यादव है। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले सूर्य कुमार बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन पसंद कर रहे थे जब क्रिकेट और बैडमिंटन में से एक को चुनना था तो उन्होंने क्रिकेट को चुना उनकी स्कूली शिक्षा परमाणु ऊर्जा ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस में शुरू हुई और मुंबई से वाणिज्य बीकॉम की डिग्री प्राप्त की स्कूल में पढ़ाई के साथ स्कूल क्रिकेट टीम में इन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
करियर की शुरुआत:
उनके करियर की शुरुआत 2010 -11 के दौरान हुई
सूर्यकुमार यादव ने रणजी सत्र 2010 – 2011 में दिल्ली के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी शुरू में ही उन्होंने 83 रन बनाए जो कि टॉप स्कोरर थे मुंबई के लिए और वे उस मैच के पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने 50 से अधिक रन बनाएं । 2010 – 11 के सत्र में अंडर 22 स्तर पर उन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए और एम चिदंबरम ट्रॉफी जीती ।
आईपीएल में डेवियू :
वर्ष 2012 में सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की शुरुआत की और मुंबई इंडियंस के प्लेयर बने प्लेयर बनने के बाद भी शायद ही उन्हें उस सीजन में खेलने का मौका मिला क्योंकि उस वक्त टीम के क्रम में सचिन तेंदुलकर, मेहला जयवर्धन,और कोरी पोलार्ड रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की उपस्थिति ने प्रभावित किया 2013 में भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने रहे।
2014 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा प्रतिभा सूर्यकुमार को अपनी टीम में शामिल किया 2015 में भी वह केकेआर का हिस्सा बने रहे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में 5 छक्के लगाए और 98 रन बनाए उनकी इस बेमिसाल पारी के बाद उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त की और केकेआर को उस मैच में जिताया 2016 – 17 में भी वे केकेआर का हिस्सा बने रहे और अपनी पारी जारी रखि 2018 में उनकी प्रदर्शन से खुश होकर मुंबई ने फिर उसे उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया इस बार शामिल करने की रक्म 3.2 करोड रुपए थी 2019 में उन्होंने 16 मैच खेले और 32. 61 की औसत से 424 रन बनाए।
भारत में आईपीएल ने देश के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान किया जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा से नाम कमाया,सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ के बल्लेबाज है यह मुख्यता अभी तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन कर ख्याति अर्जित कर रहे हैं यह अपनी स्वीप शॉट के लिए जाने जाते हैं।
विवाहित जीवन :
7 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बने थे सूर्यकुमार यादव उनकी शादी देवी शेट्टी से हुई देवी शेट्टी एक डांस टीचर है उनकी डांस स्टाइल पर फिदा थे सूर्यकुमार यादव जब देवेशा 19 साल की थी तभी सूर्यकुमार यादव उन्हें पसंद करने लगे थे एक कॉलेज मैच के दौरान देवीशा ने सूर्यकुमार यादव को बैटिंग करते देखा जब से भी उन्हें पसंद करने लगी थी दोनों के परिवारों ने मिलकर रहने शादी के बंधन में 2016 में बांध दिया
मुख्य उपलब्धिया :
सत्र 2011- 12 में रणजी ट्रॉफी के लिए खेलते हुए उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और 2011- 12 रणजी ट्रॉफी में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर।
More Stories
PUBG Mobile is back in India? How to download pubg lite in India after ban?
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021