कुलगाम। खबर जम्मू – कश्मीर के कुलगाम जिले की है। कुलगाम के एक गांव में बीजेपी के 3 नेताओ की आतंकवादियों ने जान ले ली और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस जानकारी कुलगाम की पुलिस ने ही दी।
पुलिस का कहना है कि इस घटना की ख़बर उन्हें सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट की है। कुलगाम पुलिस को वाई के पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना का पता चला जिसमे 3 बीजेपी नेताओं पर गोलीबारी की गई। हमले की सोचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके उपरांत तीनों नेताओ को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ये भी बताया के शुरुआती जांच में सामने आया कि तीनों बीजेपी नेताओ पर गोलीबारी की गई थी जिनकी पहचान भाजपा जिला युवा महासचिव फिदा हुसैन यातू, कार्यकर्ता उमर राशिद और उमर रमजान हाजम से हुई, जो पुरा के निवासी थे।
इस घटना पर जम्मू – कश्मीर के कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।
इस पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा “दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयावह खबर मिली। मैं आतंकी हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की लक्षित हत्या की निन्दा करता हूं। अल्लाह उन्हे जन्नत दे और इस मुश्किल समय में उनके परिवार को ताकत मिले।”
साथ ही इस पर पीडीपी की प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने भी सांतवना देते हुए कहा कि ” कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं कि हत्या के बारे में सुन कर दुख हुआ। उनके परिवाजनों के प्रति सांतवना। आखिरकार , भारत सरकार की बीमार नीतियों की वजह से जम्मू – कश्मीर के लोगों को ही जान गंवानी पड़ती है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना की ख़बर उन्हें सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट की है। कुलगाम पुलिस को वाई के पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना का पता चला जिसमे 3 बीजेपी नेताओं पर गोलीबारी की गई। हमले की सोचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके उपरांत तीनों नेताओ को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ये भी बताया के शुरुआती जांच में सामने आया कि तीनों बीजेपी नेताओ पर गोलीबारी की गई थी जिनकी पहचान भाजपा जिला युवा महासचिव फिदा हुसैन यातू, कार्यकर्ता उमर राशिद और उमर रमजान हाजम से हुई, जो पुरा के निवासी थे।
इस घटना पर जम्मू – कश्मीर के कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।
इस पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा “दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयावह खबर मिली। मैं आतंकी हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की लक्षित हत्या की निन्दा करता हूं। अल्लाह उन्हे जन्नत दे और इस मुश्किल समय में उनके परिवार को ताकत मिले।”


साथ ही इस पर पीडीपी की प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने भी सांतवना देते हुए कहा कि ” कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं कि हत्या के बारे में सुन कर दुख हुआ। उनके परिवाजनों के प्रति सांतवना। आखिरकार , भारत सरकार की बीमार नीतियों की वजह से जम्मू – कश्मीर के लोगों को ही जान गंवानी पड़ती है।
Jaysi works as a co-author and content writer. Expertise in search engine optimization. Passionate about content writing and voice over. Feel free to contact her at jaysi@liveakhbar.in

