Sweety Jain- Liveakhbar Desk
भारत देश में जारी कोरोना महामारी के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस वर्ष अपनी पहली सैटेलाअट 7 नवंबर शनिवार , दोपहर 3:02 मिनट पर हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा | इसरो ने बुधवार को कहा कि वो पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन को लान्च करने वाला है |
इसरो के मुताबिक , सैटेलाइट ‘ इओओस-01’ ( अर्थ अॉब्जर्वेशन सैटेलाइट ) को पीएसएलवी-सी49 रॉकेट से लॉन्च किए जएगा | अन सभी को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ( एनएसआईएल ) के साथ एक कमर्शियल एग्रीमेंट के अंर्तगत लॉन्च किया जा रहा है |
सैटेलाइट दुश्मनों पर नजर रखेगी
अर्थ रिसेट सैटेलाइट का एक एडवांस्ड सीरीज है | इसके सिंथेटिक अपर्चर रडार ( एसएआर ) में किसी भी समय और मौसम में पृथ्वी पर नजर रखने की क्षमता है | यह सैटेलाइट बादलों के बीच भी पृथ्वी पर नजर रखने में समर्थ है |
इसे कृषि, वानिकी बाढ़ की स्थिति और आपदा प्रबंधन में और भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी | सैटेलाइट की मदद चीन समेत सभी दुश्मनों पर निगरानी रखने में भी आसानी रहेगी | इसके जरिए सिविल एप्लीकेशन पर निगरानी रखी जा सकेगी | इस लॉन्च को देशवासी इसरो की वेबसाइट , फेसबुक , यूट्यूब और ट्विटर के जरिए लाइव देख सकते हैं |
पीएसएलवी-सी50 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है ,इसरो
इस मिशन के ठीक बाद दिसंबर में इसरो जीएसएटी-12 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी50 रॉकेड से लॉन्च करने की मानचित्र बना रहा है |
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे