LiveAkhbaf Desk-Jayasi Upmanyu
फ्लिपकार्ट ई – कॉमर्स छेत्र का बड़ा नाम है। इसलिए हर त्योहार या किसी मौके पर कई बड़े – छोटे ऑफर्स निकलता रहता है। जैसे कि हम सभी जानते हैं के त्यौहार का मौसम चल रहा है। हाल ही में फ्लिपकार्ट पर 17 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली बिग बिलियन डेज सेल खत्म हुई है। और दशहरे के मौके पर दशहरा स्पेशल सेल अभी चल रही है जो 28 अक्टूबर तक चलेगी।
दशहरा स्पेशल सेल के बाद फ्लिपकार्ट सबसे बड़े त्योहार, दीवाली के लिए 29 अक्टूबर से बिग दीवाली सेल ले कर आए रहा है। यह 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगी। बिग बिलियन डेज सेल की तरह ही ये सेल भी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए रेगुलर मेंबर्स के समय के मुताबिक जल्दी शुरू हो जायेगी। फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर्स के लिए ये डील 12 घंटे पहले शुरू हो जायेगी। इसका समय 28 अक्टूबर की रात 12 बजे शुरू होगी। इसमें काफी सारे स्पेशल बैंक ऑफर्स, नो कॉस्ट EMI और भारी डिस्काउंट्स दिए जायेंगे।
इसमें उपभोगताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक कि छूट मिलेगी। उपभोगताओ को लैपटॉप्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। टैबलेट्स पर 45 प्रतिशत और हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 80 प्रतिशत तक छूट दिल जायेगी। टीवी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे माइक्रोवेव्स, वॉशिंग मशीन आदि पर भी 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जायेगा। यहां पर कस्टमर्स एक्सचेंज ऑफर का भी उपयोग कर सकते हैं ज़्यादा डिस्काउंट के लिए। फ्लिपकार्ट के है ब्रांडेड प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक की छूट है।
अब अगर बात करे मोबाइल फोन्स पर डिस्काउंट तो सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी S 20+, सैमसंग गैलेक्सी F 41, सैमसंग गैलेक्सी A50s और साथ ही पोकॉ M2, पोको M2 प्रो और पॉको C 3 पर भरी डिस्काउंट है। यह डील सात दिन के लिए है जिसके तहत कस्टमर्स 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जैसी बैंक पर पा सकते हैं। इन बैंक्स पर कैशबैक का भारी ऑफर है। उपभोगता नो कॉस्ट EMI की सुविधा बजाज फिनसर्व, साथ ही बैंक्स जैसे एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई के द्वारा ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट का कहना है कि मोबाइल और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर नई डील्स रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे आयेंगी और सबसे कम सेल प्राइज रात 2 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी।
