Asmita Dalke- Liveakhbar Desk
अभी कोरोना महामारी का कोहराम गया ही नही था कि दूसरे विनाशकारी हमले ने काबुल को झकज़ोर कर रख दिया।अफगानिस्थान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुआ आत्मघाती हमला
हमले में लगभग 18 लोगो की मौत व 57 लोग घायल हुए ,आंतरिक मंत्रालय का कहना है उसमें स्कूल के छात्र शामिल भी थे।
आंतरिक मंत्री तारिक़ अरियान का कहना है ,हमलावर जब सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोके गए ,तो उन्होंने शिक्षण केंद्र में घुसने का प्रयास किया ,हमने अभी किसी संघठन की जिम्मेदार नही ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पीड़ितों की उम्र 15 से 26 के बीच ही है ।
बम ब्लास्ट करने का शक इस्लामिक संगठन पर जा रहा है ,क्योंकि इन संगठनों ने पहले भी शिक्षण केंद्रों को लक्ष्य बनाया था जिसमे ज्यादा छात्र शिया हज़ारा के थे
2018 में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया शिक्षण केंद्र महदी-ऐ मौऊद पर ब्लास्ट किया था जिसमे कई बेगुनाह मारे गए थे ।
वही तालिबान का कहना उनका इस हमले से कोई ताल्लुकात नही है ।
काबुल में हुई बम ब्लास्ट हिंसा में पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के गज़नी शहर में भी रोड किनारे 9 लोग मारे गए ।साथ ही दो पुलिस कर्मचारी भी शहिद हुए ।
इस दर्दनाक वाक़िए पर शोक जताते हुए साउथ एशिया ग्रुप के हेड ओमर वराईच ने कहा कि “दुनिया को बैठना चाहिए और नोटिस लेना चाहिए,अफगानी असैनिको की दैनिक आधार पर हत्या की जा रही है “।

