Live Akhbar Desk- Tanisha Jain
बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान अलग – अलग थीम को देखने लोग देश-विदेश से आते हैं । हर साल अनोखी , अलग साज – सज्जा के साथ पंडालों को बनाया जाता है।
पंडाल बनाने वाले लोग हर साल वर्तमान मुद्ददो का विशेष ध्यान रखते हुए पंडाल एवं मूर्ती की डिजाइन को बनाते हैं । यहां हर साल आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है ।
हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते दुर्गा पूजा पंडाल के सम्बंध में विगत वर्षों जैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा, परन्तु फिर भी इस साल मां के दरबार में साज – सज्जा में कोई कमी नहीं है ।भव्य से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।
सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। मास्क , शोसल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रखा गया है।



कोरोना काल में भी अद्भुत कला का प्रदर्शन देखने को मिला रहा है।
पश्चिम बंगाल के बरहमपोर में दुर्गा पूजा की एक कमेटी ने दिखाया अदुतीय कला प्रदर्शन । मुर्ती निर्माता एशिम पाल द्वारा परिकल्पित संरचना ने अन्य सभी आदर्शों को समेटे रखा मां दुर्गा के साथ पुत्र गणेश, कार्तिकेय पुत्री लक्ष्मी , सरस्वती की प्रतिमा भी बनाई है ।
मां शक्ति शेर पर सवार है, उसके साथ ही एक असुर की मुर्ती भी बनाई गई है जिसका सर धड़ से अलग है ठीक वही पर , सर रखा हुआ है जो हू-ब-हू चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुख के सामन बनया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि जिस तरह मां ने राक्षसों का वध किया उसी तरह मां कोरोना वायरस का भी अन्त कर देगी ।
इस अनोखी मुर्ती की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर जम कर शेयर कर रहे हैं , जिससे यह वायरल हो गई है।
कुछ लोगों ने कथित तौर पर भी रचनात्मकता के लिए मूर्ती निर्माता की प्रसंसा की।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे