Garima- liveakhbar Desk
राम लला की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला जब आया तब सभी भक्तजनों में भरपूर उल्लास देखने को मिला। और आज इसी अयोध्या में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस रामलीला का आयोजन सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किले में हो रहा है। राम की भक्ति में सराबोर पूरा देश इसे लाइव देख रहा है और साथ ही साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं। भव्य सेट और लाइटिंग के बीच रामलीला के रोमांच को बॉलीवुड के कलाकारों ने बढ़ा दिया है।
दूरदर्शन पर प्रसारण

अयोध्या में 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलने वाली यह रामलीला को दूरदर्शन लाइव प्रसारित करेगा। विजयादशमी पर राम के द्वारा रावण के वध के साथ ही यह मंचन समाप्त हो जाएगा। दर्शक प्रतिदिन इसे शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक देख सकते हैं। दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी इसे नियमित रूप से प्रसारित किया जाता है जहां इसे मिलियन में व्यूज मिल रहे हैं। रामलीला के लाइव प्रसारण के लिए खास व्यवस्था की गई है जहां 55 सदस्यों की एक टीम दिल्ली से अयोध्या पहुंची है। मंच को अलग-अलग एंगल से 9एचडी कैमरे कवर करते हैं इसके अलावा लक्ष्मण किला पर बने भव्य सेठ को बनाने में कुल 9 दिन लग गए और इसे हरी भाई ने डिजाइन किया है। करीब 40 से ज्यादा कारीगरों ने अपने कौशल से इसे बनाया है। रामलीला का पुनः प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ‘लाइव रामलीला फ्रॉम अयोध्या’ पर दर्शक द्वारा देखा जा सकता है।कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए आम दर्शकों को रामलीला देखने की अनुमति नहीं है।
शहबाज़ बने रावण

अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही रामलीला मनाई जा रही है और इसमें कई राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी कलाकारों ने भी हिस्सा लिया है। रावण के किरदार में शाहबाज खान हैं जो कि शिव तांडव स्रोत का गायन भी कर रहे हैं। वह कहते हैं कि “मैं मुसलमान हूं लेकिन बचपन से ही रामायण को पढ़ा और समझा है।” टीवी कलाकार कविता जोशी सीता का किरदार निभाते हुए कहती हैं कि सीता के अवतार में आने के लिए उन्हें हर दिन दो से ढाई घंटे मेकअप में लगते हैं। रामलीला के आयोजक बॉबी मलिक के मुताबिक दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन इसे 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख रहे हैं।
रवि किशन बने अंगद
रामलीला में भाजपा सांसद रवि किशन अंगद का किरदार निभाते नजर आएंगे और उन्होंने बताया कि अयोध्या की रामलीला में पूरा भारत समाया है। सिंध के असरानी ‘नारद’ और पंजाब के बिंदु दारा सिंह ‘हनुमान’ बने हैं। बिंदु बताते हैं कि मेरे पिता ने हनुमान की भूमिका निभाई थी।
मुंबई से अयोध्या पहुंचा दल
जहां 55 सदस्य टीम दिल्ली से हाईटेक प्रसारण के लिए अयोध्या पहुंची है वही रामलीला का मंचन करने के लिए 120 लोगों की टीम मुंबई से अयोध्या आई है, इनमें कई बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं। मेकअप के कार्य हेतु 12 आर्टिस्ट इससे जुड़े हुए हैं। रोज 3 घंटे प्रैक्टिस के साथ ये सभी प्रस्तुति से पहले मंच पर जाकर रिहर्सल भी करते हैं। रिहर्सल की कोई भी गुंजाइश नहीं है इसलिए यह सभी अगस्त से ही इसके लिए तैयारी कर रहे थे।
