टुआटारा अब दुनिया की सबसे तेज भागने वाली कार बन चुकी है | 508 किमी की रफ्तार से भागने वाली कार कंपनी ने बनाए सिर्फ 100 यूनिट्स |
गाड़ी के फीचर्य और कीमत –
एसएससी टुआटारा में ट्विन टर्बो 5.9 लीटर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 1726 बीएचपी ( बेृक हॉर्स पावर ) देता है | गाड़ी का वजन 1247 किलो है | एक कार की कीमत 11,74,24,960 रुपये है |
रिकॉर्ड-
हवा के विरुध्द रेस करना किसी भी गाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होता है लेकिन एसएसस टुआटारा ने इसे कर दिखाया | यह अब दुनिया सबसे तेज गाड़ी है | 316 एमपीएच (मील प्यति घंटे) यानि कि 508 किमी से भागने वाली इस गाड़ी ने (koenigsegg Agera) अरएस
का 447.19 किमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया | वहीं इससे पहले अब जितने भी रिकॉर्ड बने है , इस कार ने उन सभी को भी तोड़ कर अपना नाम दर्ज करवा लिया है|
इस महीने की शुरुआत में 10 अक्टूबर को एसएससी नार्थ अमेरिका ने एक नया स्पीड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी , इस दौरान टुआटारा में स्टी्ट टायर्स और नॉन रेस फ्यूल डाला गया था तो वहीं लॉस वेगस की सीधी सड़क पर इस गाड़ी को दौड़ाने की कोशिश की गई |
उस दौरन भी इस गाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे |गाड़ी को जिस ड्राइवर ने चलाया उनका नाम ओलिवर वेब है, जिन्होंने गाड़ी को दो अलग अलग दिशाओ में दौड़ाया , एक की स्पीड रही 331.01 एम पी एच तो वही दूसरे की रही 331.15 एम पी एच ऐसे में ड्राइवर ने एवरेज स्पीड 316 एम पी एस रखा |
इस रेस को स्पेशल जीपीएस की मदद से ट्रैक किया गया तो वही इसकी निगरानी के लिए 15 सैटेलाइटस लगाए गए जहा इसके पूरे प्रोग्राम को देखने के लिये दो प्रामाणित गवाह की भी मौजूदगी थी । वेब ने बताया कि टुआटारा ओर तेज जा सकती थी लेकिन हम हवा के विरोध गाड़ी को चला रहे थे इसलिए इस नही हो पाया |
More Stories
Is GBWhatsApp safe and is it illegal to use
Best Android TV Launcher Apps for your Android TV Boxes
My Phone Says Insufficient Storage But I Have Space, How to fix that?