Asmita Dalke- Liveakhbar Desk
इस साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज का आज आखरी दिन है,इस डील का हर ऑनलाइन शॉपिंग लवर को बेसब्री से इंतज़ार था।16 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली इस डील में फ्लिपकार्ट ने कई मोबाइल फ़ोन ,लैपटॉप ,टिवी,हैडफ़ोन,स्पीकर और कई इलेक्ट्रॉनिक अप्पलीन्सेस कम दाम व अच्छे ऑफर्स में सेल में जारी किए ,इसमे खास बात यह भी है कि यदि
– आप स्टेट बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो,आपको आपके आर्डर पर 10% का और डिस्काउंट मिलेगा और यदि आप पेटीएम से भुगतान करते है तो उस पर भी आपको सुनिश्चित कैश बैक मिलेगा ।इसे कहते है चारो उंगलिया घी में होना ।
अब हम कुछ ऐसी डील्स और और ऑफर्स की बात करेगे ,जिसे एक बार हमें जरूर देखना चाहिए जिसमे मुनाफा अधिक है ।
जानते है आज के बेस्ट ऑफर्स
• सैमसंग गलेक्सिS20+ ( Samsung galaxy S20+)– स्मार्ट फ़ोन मिल रहा है 49,999 में व सैमसंग गलेक्सि नोट 10+ मिलेगा54,999 में।
• पोको X2- स्मार्ट फ़ोन जिसकी वास्तविक किमत 18,999 है ऑफर के चलते मिलेगा केवल 16,499 में।
• एमई 10- 9 4/64GB स्मार्ट फ़ोन जिसका मूल्य 59,999 है ऑफर में ऊपलब्ध है केवल 49,999 में।
• आई फ़ोन XR- जिसका मूल्य 52,500 है ,ऊपलब्ध है केवल 37,999 पर।
• वनप्लस Tv- की Y सीरीज ऊपलब्ध है 32 इंच-14,999में व 43 इंच24,999 में ।
• रेअल्मी एसSLED- टीवी पर है 3000 तक का डिस्काउंट,जिसमे 32 इंच का मॉडल आयगा 12,999 में व 43 इंच का आयगा 21,999में।
• जेबीएल के एरबड्स- पर आया जबरजस्त ऑफर,7,999 का मूल्य रखने वाले एरबड्स मिल रहे 3,999 में।
• रेअल्मी बड्स- एयर नेव ब्लूएटूथ ईयरफोन्स पर है 1000 तक का डिस्काउंट,मौजूद है 2,999 के मूल्य पर।
• एचपी पविलियन गेमिंग- raezon 5 क्वैड कोर 3550H-(8GB/1TB HDD/4GB NVIDIA graphics)लैपटॉप जिसका मूल्य 55,000 है ऑफ़सर के चलते मिल रहा है,52,990 में।
• आसुस ROG– Strix G core i5 gen-(8GB/1Tb HDD/256GB SSD 4gb NVIDIA )गेमिंग लैपटॉप मिल रहा है 59,990।
ये थी आज की कुछ बेस्ट डील्स व ऑफर्स ,इसके अतिरिक्त फैशन ब्यूटी एंड स्किन
स्किन केअर ,लाइफस्टाइल ,फुटवेअर, होम अप्पलीन्सेस ,डेकोरेशन आइटम्स पर भारी डिस्काउंट व ऑफ़र है जो आज के लिए है शेष है।अगर आप इच्छुक है तो जाइये ओर चेक कीजिए अपना मन पंसदीदा ऑफर।
More Stories
Best Earphones Under 500 Rupees, Check The Details Here
Best Gamepads Under 500 In India that will fit your pocket budget
Top 7 Kindle alternatives you Can Try in 2021