Jaysi Upamanyu- Liveakhbar Desk
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को बहुत ही सजग रहने को और आराम करने को कहा जाता है। इस अवस्था में उन्हें ज़्यादा थका देने वाले काम जैसे ज़्यादा चलना, झुकना, भागना मना किया जाता है। मगर क्या हो जब फुल टाइम प्रेग्नेंसी वाली महिला रेस लगाए। आइए बताते हैं आपको।
दरअसल ये खबर कैलिफोर्निया की है। नौ महीने की एक गर्भवती महिला, जिसका नाम मकीना मिलर है, उन्होंने 5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ते समय इनके पति माइकल मिलर ने इनका वीडीयो बनाया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। हुआ ये था के माइकल और मकिना में शर्त लगी थी कि अगर मकीना अपने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में 8 मिनट में एक मील का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो माइकल उन्हें 100 डॉलर देंगे। लेकिन मकीन ने यह काम सिर्फ 5 मिनट में कर दिखाया। यह कारनामा दिखा कर मेकीना ने सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर दिया है।
दरअसल मकीना एक 28 वर्षीय एथलीट हैं। और वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। जहां एक सामान्य इन्सान को 1.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 9 -10 मिनट लगते हैं, वही इस महिला ने अपनी फुल टाइम प्रेग्नेंसी के साथ इसे महज़ 5 मिनट 25 सेकेंड्स में पूरा कर लिया। यह काबिल ए तारीफ है। अब तक मकीना के इस वीडीयो को 26 हजार से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। यह एक प्रेरणा है सभी महिलाओं के लिए।
More Stories
Reliance to Embed its E-Com Service into WhatsApp, report says
Ministry of Home Affairs summoned Amazon prime video over Tandav controversy
Black Mirror Season 6 Release Date & Cast, What will the next season based upon