LiveAkhbar Desk- Asmita Dalke
आज जहा एक ओर पूरा देश कन्या सम्मान में नवरात्रि का पर्व मना रहा है वही दूसरी ओर उत्तरप्रदेश से आई एक और शर्मशार करने वाली खबर।अभी हाथरस के दिल दहला देने वाले कांड की गूंज भी बंद नही हुई थी कि,एक और शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है ।यूपी के ही बाराबंकी जिले में फिर एक मासूम की ज़िंदगी हवस का शिकार हुई।बलात्कारियों ने दुष्कर्म करके उस मासूम की लाश को धान के खेत मे फ़ेक दिया।
पोस्टमार्डम की रिपोर्ट से साबित हो गया है की पीड़िता के साथ शारीरक दुष्कर्म और बलत्कार हुआ है ,यूपी पुलिस अज्ञात दुश्कर्मी के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत FIR दर्ज की है ।
बाराबंकी के एसपी राम सेवक गौतम का कहना है की हमने बुधवार को IPC की धारा 302 के तहत FIR दर्ज़ कर ली थी।गुरुवार को पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने पर हमने एक ओर धारा 376(रैप) की जोड़ दी है ।संदिग्धों से पूछताछ जारी है ।
पीड़िता के पिता का कहना है
हमारी बेटी दिन में खेत मे काम करने गई थी ,शाम के 5: 30 तक जब वो घर नही आई तो हमे उसकी फ़िक़्र होने लगी,मै उसे ढूंढ़ने खेत पर आगया तो मुझे उसकी चप्पल दिखाई दी मै डर सा गया ,फ़िर आगे गया तो मेरी बेटी का निर्जीव शरीर पाया ।
पीड़िता उसके घर मे सबसे बडी बेटी थी।उसके अलावा उसकी छोटी बहन जो कि 15 वर्ष की है और छोटे जुड़वा भाई बहन है।
हालांकि अभी भी पुलिस पीड़िता की उम्र को लेकर भ्रम में है ,इसीलिये यह मामला (Protection of Children from Sexual Offences Act – POCSO) पोक्सो एक्ट के अंतरगत नही लिया गया ।
जबकि परिवार वालो का कहना है कि उनकी बेटी 17 वर्ष कि थी ,मगर पुलिस का कहना है पहली शिकायत में इन लोगों ने उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक बताई थी।
आईजी अधिकारी(आयोद्या रेंज ) संजीव गुप्ता का कहना है कि पीड़िता की उम्र से छानबीन में कोई परेशानी नही आयेगी।
पीड़िता का दाहकर्म गुरुवार को कर दिया गया ,पुलिस ने गुनहगारो को जल्द से जल्द पकड़ने व सज़ा दिलाने का आश्वासन दिया है ।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे