Live Akhbar Desk-Rahul Raj
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब केवल 19 दिन शेष रह गए है और हर एक पार्टी बिल्कुल भारत कि तरह ही पूरे ज़ोर शोर से खुद के प्रचार प्रसार में लगे हुए है।अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है जिन्होंने बहुत कम समय में ही काफी दिलो पर राज किया।भारतीय अमेरिका एट्टीट्यूड ने हाल ही में एक सर्वे किया है जिसकी नींव यह थी कि कितने भारतीय अमेरिकी लोग डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल को अमेरिका के लिए सफल मानते हैं और कितने लोग उनके नेतृत्व को अमेरिका के लिए असफल मानते हैं।
जानिए सर्वे के नतीजे –
इस सर्वे के नतीजे काफी चौकाने वाले आए है।अमेरिका में करीब 40.16 लाख भारतीय अमेरिकी अपना बसेरा बसाए हुए है जिसमें से 72% भारतीय अमेरिकी बाइडेन और 22% ट्रंप को वोट करने की चाह रखते है।सर्वे में 56% लोगो का कहना है कि वे खुद को डेमोक्रेट मानते है बल्कि 15% लोगो का कहना है उन्हें रिपब्लिकन शाषण पसंद है।सर्वे में यह बात भी सामने आती की सभी धर्मो के भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में बाइडेन को अधिक पसंद कर रहे हैं जिसमें 82 फीसदी हिन्दू,67 फीसदी मुस्लिम खुद को डेमोक्रेट के रूप में देख रहे है।वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप की ओर झुकाव ईसाई समुदाय का बहुत ज़्यादा पाया गया है।
डेमोक्रेटिक माहौल की वजह –
अमेरिकी पार्टी डेमोक्रेट्स कि यूपी राष्ट्रपति पड़ की उम्मीदवार रह चुकी कमला हैरिस भारतीय- अफ्रीकी मूल की अमेरिकन है ।उन्होंने अपने नेतृत्व एवम् बुद्धेजीविता के कारण में भारतीय अमेरिकी लोगो के दिलो में डेमोक्रेटिक का जज्बा जगाया है।उन्होंने अपने भाषणों के द्वारा बहुत अहम भूमिका निभाई है जिसके दम पर आज आधी भारतीय अमेरिकी लोगो ने अपना समर्थन डेमोक्रेटिक शाषण के तरफ झुका दिया है। चूकीं अमेरिका की एक बहुत बड़ी आबादी भारतीय मूल के लोगों से भरी पड़ी हुई है जिसमें से लगभग 60% को अमेरिकी नागरिकता भी प्राप्त है इसलिए माना जा रहा है कि चुनाव में इनकी भूमिका काफी हद तक अहम रहेगी।
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें