Garima- Liveakhbar Desk
आज के मुकाबले में दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत है। एक ओर तीन बार की चैंपियन सीएसके की अनुभवी टीम है तो वहीं दूसरी ओर दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी केकेआर की टीम। आज का यह मैच फैन्स के लिए मजेदार होगा और इसमें भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। दोनों की टीम का आमना-सामना शेख जायेद स्टेडियम में होगा।
CSK की वापसी:
अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से धूल चटा कर अपनी दमदार वापसी की झलक हमारे सामने पेश की है। इसके साथ ही वॉटसन ने पिछले कुछ मुकाबले खेलने के बाद एक बेहतरीन वापसी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों (वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस) ने शानदार ओपनिंग साझेदारी के साथ टीम को जीत दिलाई। यह CSK के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी रही है जो कि 181 रनों की थी इसके पहले माइक हसी और मुरली विजय ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
धोनी की इस बटालियन को आगे ऐसे कई जीत की जरूरत है जिसके लिए वह लगातार प्रैक्टिस कर रही है। हर तरह से अपने आपको तैयार करने में पूरी टीम जुट गई है।
केकेआर की अग्नि परीक्षा:
अपने पिछले मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना किया था। 228 रन के लक्ष्य को पूरा करने के दौरान केकेआर ने अपनी पूरी कोशिश की। नरेन की खराब शुरुआत ने टीम को निराश किया और वह 3 रन पर ही आउट हो गए थे। अपने चौथे मैच में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता की बटालियन एक शानदार जीत और दमदार वापसी के लिए आज मैदान में उतरेगी। आंद्रे रसल और नरेन की खराब पारी के बाद कप्तान आज एक नई रणनीति के साथ सीएसके से भिड़ेंगे। हर खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहा है और साथ ही जीत के इरादे के साथ सभी मुकाबले के लिए स्टेडियम में उतरेंगे।
CSK की प्लेइंग XI (संभावित):
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, सैम करन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और पीयूष चावला। एम एस धोनी को अपनी टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का साथ मिल चुका है जिसमें शायद वह कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
KKR की प्लेइंग XI (संभावित):
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, ईऑन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती। आज के इस मैच में हमें पता चलेगा कि दिनेश कार्तिक अपनी टीम में किसी बदलाव के साथ उतरते हैं या नहीं।
पॉइंट्स टेबल पर नजर:
दोनों ही टीमों के पॉइंट्स पर नजर डालें तो हम देखते हैं कि केकेआर जहां चौथे पायदान पर है वही सीएसके पांचवे स्थान पर बरकरार हैं दोनों ही टीमों ने 5 मैचों में से दो जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं।
आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे अपनी जीत दर्ज कराने के लिए। सीएसके और केकेआर के फैंस को आज रोमांच भरा नजारा देखने को मिलेगा।
More Stories
PUBG Mobile is back in India? How to download pubg lite in India after ban?
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021