प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया की सबसे बड़ी टनल का उद्घाटन किया जो कि लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोड़ेगी। लद्दाख जो अभी तक देश के किसी हिस्से से सीधे तौर पे नही जुड़ा था , अब यह अटल सुरंग लद्दाख के लोगो समेत भारत की सेना को सीधे तौर पे अवा जाही के लिए सक्षम कर सकेगा।
दुनिया की सबसे लंबी टनल होने के साथ साथ यह टनल पूरे साल रास्ते को कहलक रखेगा, पहले बर्फबारी से कई दफा रास्ते बंद हो जाय करते थे । लेकिन अब यह टनल इन सभी चीज़ों से मुक्त रहेगी।
भारत – चीन सिमा विवाद के बाद यह कार्य भारतीय सेना को और भी ज़्यादा शक्तिशाली बनाने में सहायता करेगा। सेना की टुकड़ियां पहले लेह लद्दाख पहुचाने के लिए सड़क समेत हवाई रास्ते की सहायता ली जाती थी , जो की साल में कई बार मौसम के चलते यह कार्य मुश्किल कर देती थी। लेकिन अब सेना की टुकड़ियां और भारी गोल बारूद सिमा पर कम समय मे पहुंचाया जा सकेगा , जिससे सीमा सुरक्षा बलों को बहुत सहायता मिलेगी।
दूसरी ओर लद्दाख के लोगो की लिए भी भारत के अंदरूनी हिस्सो तक पहुचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था , जिसे अटल टनल काफी हद तक आसान बना देगा।
Harshit has four years of experience in the publishing industry, with expertise in digital media strategy and search engine optimization.

