LIVEAKHBAR DESK- Rahul Raj
हमारा भारत देश यूं तो त्योहारों का देश है।यह के हर त्योहार में मानो एक अलग ही आनंद एवम् उल्लास छीपी है जो हमारे तन मन को एकाग्र एवम् प्रफ्फुलित कर देती है।हम अपने सारे दुख एवम् दर्द कुछ क्षणों के लिए भूल जाते हैं।
अब इन त्योहारों के मौसम में भी एक नया नाम जुड़ गया है और वह है आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग जो अब हर एक भारतीय एवम् क्रिकेट प्रशंसकों की दिल की धड़कन एवम् शाम की इबादत बन चुकी हैं। यहां बचपन से लेकर पचपन तक आईपीएल का खुम्मार सर चढ़कर बोलता है।
यहां तक कि कोरोना जैसे जानलेवा आपदा ने भी आईपीएल को रोकने में असफल हो गई।यूं तो हर साल आईपीएल भारत में होते थे परन्तु कोरॉना संकट के कारण अब इसकी मेजबानी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स एवम् दुबई कर रही है पर तभी उसके आयोजन एवम् प्रशंको के जोश को कम एनआईआई कर पाई।
महादांगल का उल्लेख-
इस भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दांगल में कूल ८ टीमें हिस्सा लेते है ।जिनके नाम निम्नलिखित है-
चीन्नई सुपर किंग्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई इडियन्स
कोलकाता नाइराइडर्स
दिल्ली कैपिटल
किंग्स इलेवन पंजाब
सनराइजर्स हैदराबाद
राजसथान रॉयल्स
उपरोक्त सभी दलों के अपनी अपनी प्रंशंको की विशाल टोली भी है जो अपने पसेंदे दल को हर मैच में
प्रोत्साहित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती।आईपीएल भारत के त्योहार परिवार का बोहत बड़ा हिस्सा बन चुका है और इसका जादू खासकर की युवा पीढ़ी के सर चरकर बोली है। आज कल लगभग हर घर के टीवी सेट शाम के समय पर केवल आईपीएल ही देखने को मिलता है।
आईपीएल का इतिहास-
आईपीएल का भारतीय क्रिकेट में बहुत ही ज़्यादा गौरपूर्ण इतिहास रहा है।
इस क्रिकेट के महादांगाल की शुरुआत २००८ में हुई थी जिसे राजस्थान रॉल्स ने जीता था एवम्
मुंबई इंडियंस आज तक सर्वाधिक चार बार आईपीएल का ताज अपने नाम कर चुकी है।उसके बाद नाम आता चेन्नई सुरकिंग्स का जिन्होंने तीन बार आईपीएल का ताज अपने नाम किया । इसी तरह और भी टीमें ऐसी है जिनके मुकाबले में काटे की टक्कर होती है जो दर्शकों की सांसें रोक देती है एवम् दिल की धड़कने तेज कर देती है और पूरे महौल में अलग ही आनंद एवम् उल्लास छा जाता है।
निष्कर्ष-
आईपीएल केवल भारत के क्रिकेट प्रशंसक को एक डोर में नहीं बांधती बल्कि पूरे भारत को भाईचारे एवम् प्यार का पैगाम देती है जिसके कारण हमारा भारत देश विविधता में भी अखंडता का बहुलमुल्या उदहारण बनकर उभरा है और आईपीएल अब हर साल त्योहार की तरह आता है जो हर साल नई उमंग के साथ अनगिनत यादें देकर भी जाता है।
More Stories
Best Gamepads Under 500 In India that will fit your pocket budget
Avatar 3 Release Date is finally out! Here’s When it’s Hitting?
Avengers 5 Release Date: Cast, Plot, and Everything We Know