नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रबण मुखर्जी कई दिनों से काफी तकलीफ में थे। काफी दिनों से उनकी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
आज उनके देहांत से पूरा देश शोक में है ।



बीते कई दिनों से उनकी तबियत में कोई सुधार नही आ रहा था और तबियत और नाजुक होती जा रही थी । बीच मे कई लोगो ने यह अफवा भी उड़ाई की प्रणव मुखर्जी की मृत्यु हो गई है , लेकिन आज शाम काफी समय से चल रही बीमारी से जूझने के बाद प्रणव मुखर्जी का देहांत हो गया ।
काफी दिनों से प्रणव मुखर्जी को फेफड़ो में काफी तकलीफ थी और वे सेप्टिक शॉक में भी चल रहे थे । आज शाम 5 बजे के आस पास डाक्टओ ने प्रणव मुखर्जी की मृत्यु की पुष्टि की ।



प्रणव मुखर्जी कोमा में काफी दिनों से थे और उनपे काम करने वाली टीम का आज सुबह बयान आया था कि बीते कई दिनों से प्रणव मुखर्जी की तबियत और नासाज होती जा रही है।
बीते 10 अगस्त को प्रणव मुखर्जी का ट्वीट भी आया था कि वे हस्प्ताल में भर्ती है और उनकी कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई है । कमज़ोर शरीर होने के कारण प्रणव मुखर्जी ज़्यादा दिन कोरोना की महामारी से नही लड़ पाए और आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ले कर दुनिया को अलविदा कह दिया
यह खबर काफी दुखदाई है और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पूरा देश आजीवन याद रखेगा ।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे