

आमिर खान आज कल तुर्की में हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की बची हुई शूटिंग करने तुर्की रवाना हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर आमिर ख़ान पर देशद्रोह के आरोप तब लगने लगे जब तुर्क के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्डोगन से आमिर ने मुलाकात की।
दरअसल, तुर्क और भारत के अंतराष्ट्रीय सम्बंध खराब चल रहे हैं। जिसकी वजह तुर्क का पाकिस्तान प्रेमी होना है। कश्मीर के मामले में तुर्क राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन किया था। और तो और कश्मीर और केरल में बढ़ रहे आतंकवाद के मामलों का ज़िम्मेदार तुर्क भारत को ही बताता रहा है। जबकि भारतीय मीडिया खबरों के अनुसार तुर्क ही पाकिस्तान के साथ मिल कर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
ऐसे में आमिर खान का तुर्क जाना और वहाँ की फर्स्ट लेडी से मिलना लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इस मुलाकात की जानकारी खुद एमीन एर्दोगन ने ट्वीट कर दी।


इससे पहले भी आमिर खान को चीन के लिए हमदर्दी दिखाने के लिए लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। अब लोग मांग कर रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया जाए और आमिर खान से इंडिया इंटेलीजेंस पूछताछ करे। ट्विटर पर यूजर इस तरह कर रहे हैं आमिर को ट्रोल-








बता दें, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा अगले वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फ़िल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी हैं। सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चंदन इस फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं। यह हॉलीवुड ऑस्कर विनर फ़िल्म ‘फारेस्ट गंप‘ से इंस्पायर्ड है।
आपका इस खबर पर क्या कहना है कमेंट कर बताइये। फ़िल्म इंडस्ट्री की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर Filmybaap Official को फॉलो ज़रूर करें।

