मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है। इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका निधन हो गया। लगातार आज उन्हें 3 बार हार्ट अटैक आने क कारण उनकी मृत्यु हो गयी। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं पाए। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी और वे शुगर के भी पेशेंट थे।
मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव आयी थी। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी। राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत इंदौरी से पहले उनके बेटे ने इस बात की जानकारी दी,फिर इंदौरी ने खुद ट्वीट कर सबको जानकारी दी और लोगो से दुआ करने के लिए कहा ताकि वे जल्दी बीमारी को हराकर घर लौटे।
इंदौरी के बेटे सतलज इंदौरी के मुताबिक, राहत इंदौरी को अरबिंदो अस्पताल, इंदौर में भर्ती कराया गया है। यह अस्पताल भी एक कोविड केअर सेंटर है। उन्होंने बताया कि अभी वे स्थिर हालात में है।
इसके बाद राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर बताया कि
” कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। इसके बाद रिपोर्ट में मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूँ। मैं अभी अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हूँ, मेरे लिए दुआ किजीये की में जल्द ठीक होकर घर लौट जाऊं। एक और बात कहना चाहूंगा मुझे या घर के किसी भी लोगो को फ़ोन कर मेरा हाल न पूछे, में खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से आपको जानकारी देता रहूंगा।”
इंदौरी की उम्र 70 साल है और वे काफी मशहूर शायर था और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए गाने भी लिखते थे।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे