क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व के सबसे बड़े फुटबॉल प्लेयर्स में से एक है। रोनाल्डो का नाम हमेशा से ही कई बड़ी मॉडल्स और एक्ट्रेस के साथ जुड़ता आ रहा है। इसी में 2007 में रोनाल्डो का नाम बिपाशा बासु के साथ जुड़ा था। बिपाशा कई बार रोनाल्डो के मैच में स्टेडियम में भी देखी गयी है।
हालांकि यह पहली बार नही है जब बॉलीवुड और स्पोर्ट्स प्लेयर्स के बारे में हमने ना सुना हो। सोशल मीडिया पर बिपाशा बासु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की थ्रो बैक पिक्चर काफी ज़्यादा वायरल हो रही है। फ़ोटो में वह पुर्तगाली फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ दिखाई दे रही है।



इसी के बाद लोगो के मन मे यह आ रहा है कि क्या सच मे बिपाशा बासु दुनिया के सबसे बड़े प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट कर रही थी?
यह कहानी तब शुरू होती है जब 2007 में लिस्बन स्टेडियम में बिपाशा बासु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक साथ देखा गया था। उस वक़्त स्टेडियम में दुनिया के सात अजूबो को नाम दिया जा रहा था।
सिर्फ इतना ही नही दोनों को साथ मे कई बार पार्टी करते हुए भी साथ मे देखा गया हैं। 2007 में ही ब्रिटिश मैगज़ीन ने दोनों की कई पर्सनल फोटोज शेयर की थी, इस फोटो में क्लब में दोनों किस करते हुए नज़र आये थे।



इसी के बाद दोनों की फ़ोटो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई। इसी के बाद बिपाशा बासु का एक बयान भी काफी ज्यादा वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि ”उनसे मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है. इवेंट के बाद हम क्लब गए और साथ में इंजॉय किया.”
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More