जुलाई के आखिर हफ्ता फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ आया है। लॉकडाउन के बाद से काफी कम फिल्में ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी। इन्हें भी कुछ खास रिव्यु नही मिल थे। अब फिल्मों के शौकीनों का इंतज़ार खत्म हुआ!!!
दिल बेचारा



सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फ़िल्म दिल बेचारा के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। यह फ़िल्म 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म को लेकर सभी फैंस में एक अलग ही ऊर्जा नज़र आ रही है।
कहाँ होगी रिलीज़- डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar)
यारा



दिल बेचारा के बाद आप यारा फ़िल्म देख सकते है। विद्युत जामवाल और श्रुति हसन की यह फ़िल्म ‘यारा’ 30 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। यह फ़िल्म 4 दोस्तो के बारे में है जो भारत-नेपाल सीमा पर एक आपरेशन को अंजाम देते है।
कहाँ होगी रिलीज़- ज़ी5, ZEE5
शकुंतला देवी



विद्या बालन की फ़िल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। यह फ़िल्म एक बायोपिक है जो विश्व की ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ शंकुतला देवी की है। अमेज़न प्राइम पर गुलाबो सिताबो के बाद रिलीज़ होने वाली यह सबसे बड़ी मूवी है।
कहा होगी रिलीज़- अमेज़न प्राइम (Amazon Prime video)
रात अकेली है



रात अकेली है फ़िल्म 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी, श्वेता त्रिपाठी, राधिका आप्टे, तिग्मांशु धूलिया और शिवानी रघुवंशी है। यह एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है, लोगो को इस फ़िल्म की बहुत ज़्यादा एक्साइटमेन्ट है।
कहा होगी रिलीज़- नेटफ्लिक्स (Netflix)
लूटकेस



लूटकेस फ़िल्म भी 31 जुलाई को ही रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का प्लाट यह है कि एक आदमी जो अपनी ज़िंदगी से काफी ज्यादा परेशान रहता है उसे अचानक से एक सूटकेस मिल जाता है। यह पैसों से भरा एक सूटकेस होता है।
कहाँ होगी रिलीज़- डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar)
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More