अयोध्या में बन रहा राम मंदिर अपने निर्माण के आखरी स्टेज में पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक 5 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमी पूजन करेंगे। सबसे खास बात यह है कि बताया जा रहा था कि यह मंदिर 2 मंजिला होगा, लेकिन अब इसके नक्शे में बदलाव किया गया है। मंदिर अब 3 मंजिला होगा। इसकी लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट होगी।
कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर?
राम मंदिर वैसा ही दिखेगा बस अब यह 3 मंजिला हो जाएगा। सिंहद्वार और गर्भगृह का जो नक्शा है उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा। मंदिर के अग्रभाग, सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप और सिंह द्वार को छोड़कर लगभग सभी का नक्शा बदल जायेगा। आपको बता दे कि पहले मंदिर की ऊंचाई 128 फ़ीट थी जो कि अब 161 फ़ीट हो गयी है।
इस मंदिर में 318 खंबे होंगे। हर एक तल पर आपको 106 खंबे दिखेंगे। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि मंदिर में 5 गुंबद बनाए जाएंगे। 100 से 110 एकड़ भूमि में 5 गुम्बद वाला मंदिर दुनिया मे कही भी नही मिलेंगे।



मोदी करेंगे भूमि पूजन
सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला को समर्पित करेंगे। इसके अलावा भूमिपूजन के दिन कई और कार्यक्रम होंगे जो लगभग 2-3 घन्टे तक किये जायेंगे।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे