बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी मातम के बादल छाए हुए हैं। एक के बाद एक दिग्गज कलाकारों का निधन होते जा रहा है। कल जगदीप जाफरी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहा है।
आपको बता दें कि जावेद जाफरी जगदीप जाफरी के बेटे है। और ये भी की असल ज़िन्दगी में जावेद जाफरी और उनके पिता जगदीप के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे, जैसे बाप बेटे के बीच होना चाहिए।
जावेद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह पैदा हुए थे तब उनके पिता ने शराब और जुआँ खेलना बन्द कर दिया था। लेकिन जैसे ही जावेद 12 साल के हुए जगदीप ने फिर से अपनी छूट चुकी आदतों को अपना लिया। अब वह फिर से शराब और जुआँ खेलने में सारा वक़्त बिता देते थे। जिसकी वजह से उनके घर का माहौल हमेशा बिगड़ा ही रहता था। हद तो तब हो जाती थी जब जगदीप रात रात भर घर ही नहीं आया करते थे। जावेद बताते हैं कि उनका कक्षा 10वीं में बहुत अच्छा रिजल्ट आया था। तब उनकी इच्छा विज्ञान में कुछ करने की थी। फ़िल्म इंडस्ट्री में वह बिल्कुल भी नहीं आना चाहते थे। लेकिन पिता की नशे की आदतों के चलते 11वीं में ही जावेद के ऊपर घर की ज़िम्मेदारियाँ आने लगीं। हाल यह हो गया था कि जावेद चंद पैसों के लिए दर दर घूम रहे थे। तब उन्होंने एक स्टेज शो जॉइन किया और नाचना सीखा। तब वह नाच-नाच कर चंद पैसे कमाया करते थे।
जावेद उस समय अपने पिता से इतनी नफरत करते थे कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तब अपने पिता से बिल्कुल भी मदद नहीं ली। वह कहते हैं कि वह आज जो कुछ भी हैं अपनी खुद की दम पर हैं खुद की मेहनत से हैं।
जावेद की उनके पिता के लिए नफरत की वजह सिर्फ नशा और जुआँ ही नहीं था। बल्कि उनकी यह नफरत जगदीप की तीसरी शादी से भी थी। जी हाँ, जब जगदीप ने तीसरी शादी की उसके बाद उन्होंने जावेद और उनके परिवार को बिल्कुल अकेला छोड़ दिया था। बता दें कि जगदीप जाफ़री की तीसरी शादी से एक लड़की भी है जो जावेद के बेटे ‘मिज़ान जाफ़री’ से महज 6 महीने ही बड़ी है। इसका मतलब जावेद जाफरी की सौतेली बहन और उनके बेटे की उम्र में सिर्फ 6 महीने का ही अंतर है।
अच्छी बात यह है कि जब जावेद ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने पिता के संघर्षो को महसूस किया तब उनकी नफरत खत्म होने लगी। जावेद ने अपने पिता से फिर से अच्छे रिश्ते बनाये और जब जगदीप जाफ़री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया तब जावेद उनके साथ स्टेज पर थे और उन्होंने अपने पिता के लिए भावुक शब्द भी कहे थे। जावेद ने अपने इंटरव्यूज में कहा है कि एक्टिंग के जो भी गुण उनके अंदर हैं वह सब उन्होंने अपने पिता से सीखे हैं।
जगदीप जाफरी के आखिरी जन्मदिन पर जावेद जाफरी ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने चाहेते प्रशंसकों को धन्यवाद देते नजर आ रहे है। वीडियो में जगदीप कह रहे हैं- “आप लोगों ने मुझे विश किया। इतना प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। या तो दीवाना हंसे या वो जिसे तौफीक दे, वरना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है। मैं मुस्कुराहट हूं। जगदीप हूं। आओ हंसते हंसते और जाओ हंसते हंसते”।
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More