साल 2020 का कहर बॉलीवुड पर सबसे ज्यादा बरस रहा है। फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल अपने कई उम्दा कलाकारों को खो दिया, जिनमें अब एक और नाम शामिल हो गया है। ये नाम जगदीप उर्फ “सूरमा भोपाली” नाम से मशहूर कॉमेडियन एक्टर का है। बुधवार को 81 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता जगदीप का निधन हो गया।
इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बोलते नज़र आ रहे है – “आओ हंसते-हंसते, जाओ हंसते-हंसते। हमारा नाम भी सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है। अब आप समझ लो।”
आपको बता दें कि जावेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं।
जगदीप ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई फिल्में की लेकिन उन्हें फिल्म “शोले” से पहचान मिली। इसी फिल्म में उन्होंने “सूरमा भोपाली” का किरदार निभाया था। इस नाम से पहचान बनाई और इस किरदार को अमर कर दिया।
शोले फिल्म में उनका मशहूर डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसा है –“क्या के रे हो आप, मे तो केता हूं आप ये पान खा लो, भोत अच्छा पान है मियां, भोत अच्छा पान है।”
बता दें कि जगदीप ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए थे। इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के जैसी फिल्मों में नजर आए थे।
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More