देश की सभी रक्षा से सबंधित प्रद्योगिकों उपकरणों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आईआईटी हैदराबाद एवम डीआरडीओ मिलकर काम शुरु करने वाले है।हाल ही में आईआईटी हैदरबाद केम्पस में डीआरडीओ अनुसन्धान प्रकोष्ठ रिसर्च सेल बनाने की तैयारी की जा रही है।जैसा कि हम सभी जानते है आत्मनिर्भर भारत से हमे कई नई नई चुनौतियां और देश के उपकरणों को बढ़ावा देने के लिए कई ऊंचाइयां हासिल करना है।इसी के तहत यह रिसर्च सेल में सभी सेदेशी प्रोद्योगिकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आईआईटी निदेशक बीएस मूर्ति ने बतलाया कि दोनों संस्थानों ने डिजिटल समारोह में जुड़कर इस योजना पर हस्ताक्षर किए है।यह अनुसन्धान प्रकोष्ठ मौलिक व व्यवहारिक अनुसन्धान जैसे चिन्हित क्षेत्रों में काम करेगा।
इस अनुसन्धान प्रकोष्ठ से चेन्नई स्थित डीआरडीओ व प्रवर्तन केंद्र (आरआईसी) का एक तरह से विस्तारित रूप है।डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी द्वारा बतलाया गया कि देश के सर्वोच्च इंस्टिट्यूट में से एक आईआईटी हैदराबाद के बाद आधुनिक प्रौद्योगिकी और अनुसन्धान का मज़बूत आधार उपलब्ध है जिसे हम देश की उन्नति और विकास के लिए मदद लेकर देश को कई उंचाईयां छूने में मदद कर सकते है।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे