विश्व मे कोरोना तेज़ी से फैल रहा है और अब तक इसकी कोई दवा या वैक्सीन भी नही आई है। कई वैज्ञानिक इस बिमारी को लेकर अपना अपना दावा कर रहे है। हाल ही में 32 देशों के 239 वैज्ञानिको ने यह दावा किया है कि कोरोना के बैक्टीरिया हवा से भी फैल सकते है। उन्होंने बताया कि कोरोना के छोटे बैक्टीरिया हवा में भी कई देर तक जिंदा रह सकते है। यही बैक्टीरिया हवा में रहते हुए कई लोगो को अपनी चपेट में ले लेते है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन करता आया है इनकार
WHO हमेशा से ही इस बात पर इनकार करता आ रहा है कि कोरोना हवा से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कई बार अपने इंटरव्यू में भी कह चुके है कि कोरोना हवा से नही फैलता है। उनका मानना है कि कोरोना तभी फैलता है जब आप संक्रमित इंसान के छिकने या खांसने की बूंदों के सामने आ जाते है। वैज्ञानिको ने इस रिपोर्ट को अब तक ऑफिसियल रिलीस नही किया है लेकिन यह पहले ही मीडिया में लीक हो गयी है। वैज्ञानिकों ने WHO को गाइडलाइंस में तुरन्त बदलाव लाने की मांग की है।
क्या कहती है वैज्ञानिको की रिपोर्ट
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि उन्हें लगता है कि वायरस हवा में लंबे समय तक रह सकता है और कई मीटर तक जा सकता है, जिससे आस-पास कोई भी संक्रमित हो सकता है। ऐसे में अब ज़रूरी है कि अब हम बिना किसी ज़रूरी काम के बाहार न निकले और हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे।
More Stories
COVID-19 Vaccine: फाइज़र वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंजूरी
90 साल की महिला को लगा First Corona Vaccine, जानें पूरी खबर
मास्क न लगाने पर दुगना जुर्माना ,चंडीगढ़ में नही लगेगा रात का कर्फ्यू