अमेरिका के रैपर कान्ये वेस्ट जो कि किम कार्दशियन के पति है उन्होंने नवंबर में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के पद के लिए लड़ने की घोषणा की है। उनके घोषणा करते ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उन्हें ट्वीट कर तुरन्त अपना समर्थन दिया है।
कान्ये वेस्ट ने लोगो को ट्वीट कर बताया कि “हमे अब भगवान पर भरोसा करके, समान विचार के साथ एकजुट होने और अपने भविष्य के निर्माण के लिए अमेरिका से किए गए वादे का एहसास करना चाहिए। मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं .. “। #2020VISION
इसी ट्वीट पर मस्क ने उन्हें रिट्वीट कर कहा ” मैं आपके समर्थन में हूँ”
इसके अलावा कान्ये वेस्ट की पत्नी और दुनिया भर में प्रसिद्ध किम कार्दशियन ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से अपने पति का समर्थन किया। अभी तक यह तय नही हुआ है कि 21 बार ग्रैमी जीतने वाले कान्ये वेस्ट को कौनसी पार्टी चुनाव में खड़ा करवाएगी।
Post Views:
32