कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और इसी बीच भारत मे बन रही वैक्सीन को लेकर एक अहम खबर आ रही है 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से 15 अगस्त को वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है।
शुरू हो चुका है ह्यूमन ट्रायल
कुछ दिनों पहले ही COVAXIN को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली। आईसीएमआर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए लिस्ट का चयन किया जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। आशा है कि भारत मे ही सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन आ सकती है।
हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे COVAXIN के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा। भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है।
बनाई है कई वैक्सीन
भारत बायोटेक कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।
भारत बायोटेक कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।
More Stories
COVID-19 Vaccine: फाइज़र वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंजूरी
90 साल की महिला को लगा First Corona Vaccine, जानें पूरी खबर
मास्क न लगाने पर दुगना जुर्माना ,चंडीगढ़ में नही लगेगा रात का कर्फ्यू