बॉलीवुड की मशहूर सरोज खान अब नहीं रहीं। लेकिन उनके डांस नम्बर्स हमेशा दर्शकों को उनसे जोड़े रहेंगे । अपने 40 साल के लंबे कैरियर में उन्होंने 2000 से अधिक गानों की कोरियोग्राफी की है। आज हम बात करेंगे उनके कुछ ऐसे कीर्तिमानो की जो शायद ही कोई जल्द तोड़ पाए।
1). बेस्ट कोरियोग्राफर फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड की नींव
फ़िल्म तेज़ाब का गाना ‘एक दो तीन‘ आज भी सभी का फेवरेट है, इस गाने पर माधुरी दीक्षित के थिरकते कदमों को दिशा सरोज ने ही दी थी। इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स ने एक नई केटेगरी शुरू की जिसका नाम ‘बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड्स’ रखा गया।
2) सर्वाधिक फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स
सरोज खान डांस की माँ कही जाती हैं उनके गानों पर आज भी सारा जहां झूमता है। यह तो आप जान ही गए हैं कि सरोज की ही वजह से फ़िल्मफ़ेअर में बेस्ट कोरियोग्राफर की नई कैटेगरी जोड़ी गयी । लेकिन शायद ही आप जानते हों कि सरोज खान ने ही अब तक सर्वाधिक बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड्स जीते हैं। उन्होंने कुल 8 फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स हासिल किए हैं।
3) सर्वाधिक नेशनल अवार्ड्स
सरोज खान ने सर्वाधिक नेशनल अवार्ड जीते हैं। उन्होंने यह अवार्ड्स 2003 में आई देवदास का गाना ‘डोला रे डोला‘ , 2006 में तमिल फिल्म सृंगारम के सभी गानों की कोरियोग्राफी और साल 2008 में फ़िल्म जब वी मेट के गाने ‘ये इश्क़ हाय‘ के लिए जीते हैं। कोरियोग्राफी के क्षेत्र में उनके जीते गए 3 नेशनल अवार्ड्स सर्वाधिक हैं।
4) अमेरिकन अवार्ड
बॉलीवुड में कई अवार्ड्स अपने नाम कर चुकीं सरोज खान अमेरिकन अवार्ड शो में भी सम्मानित की गई हैं। साल 2001 में आई फ़िल्म लगान के लिए सरोज को अमेरिकन कोरियोग्राफी अवार्ड् से नवाजा जा चुका है।
_____________________________________
Follow Filmybaap on facebook, Instagram & twitter for more bollywood news.
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More