POST OFFICE RECRUITMENT 2020 – APPLY ONLINE FOR 7428 POSTS
भारतीय डाक विभाग में 7428 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करी गई है। इस पद के लिए आप देश भर में कही से भी आवेदन कर सकते है। जॉब की लोकेशन उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरयाणा समेत राजस्थान में है। इस पोस्ट में आपको सारी ज़रूरी जानकारी दे दी गई जैसे की उम्र सिमा योग्यता समेत आवेदन की प्रक्रिया। पोस्ट की आखिर में सारे आवश्यक लिंक दे दिए गए। इस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ के ही आवेदन करे और एक बार नोटिफिकेशन को भी पढ़ लें।
पद का नाम –
ग्रामीण डाक सेवक (GDS )
कुल पद –
7428
सैलरी –
10,000 – 14,500 /-
उम्र सीमा –
18 – 40 वर्ष के बीच
आवेदन शुल्क –
जनरल-100 /-
योग्यता –
आवेदनकर्ताओ को 10 वी पास होना ज़रूरी है।
कैसे करे आवेदन –
एक बार निचे दिए गए लिंक द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़े , उसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक द्वारा ऑफिसियल साईट पर जाये और एप्लीकशन फीस समेत आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन करने का बाद अपनी नज़र ऑफिसियल साईट पर बनाये रखे यही से आपको आगे आने वाली ज़रूरी डेट की सुचना दी जाएगी।
More Stories
TPSC Recruitment 2020: 100 पर्सनल असिस्टेंट पदों की भर्ती
NHM MP CHO Recruitment 2020: 3800 पदों की भर्ती
DGCA Recruitment 2020: 40 पदों की निकली भर्ती