भारत बायोटेक द्वारा कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की गयी है।वैक्सीन का नाम है ‘COVAXIN’ ।अब यह वैक्सीन को मानवों पर परीक्षण के लिए पहले और दूसरे प्रशिक्षण की मंजूरी प्रदान की गयी है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर )और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान(एनआइवी) के साथ में जुड़कर भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन को तैयार किया है।स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय एवम दवा नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) द्वारा इस वैक्सीन को पहले और दूसरे चरण में क्लीनिकल मानव परीक्षण की मंजूरी प्रदान की गयी है।
भारत बायोटेक के चेयरपर्सन व एमडी डॉ कृष्णा इल्ला द्वारा बयान में कहा गया है की उन्हें इस विषय में एलान करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है।ICMR एवम NIV द्वारा पूरी तरह सबईग वरदान किया गया और CDCSO ने हमेशा नज़र बनाये रखकर मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी है ।
आपको बता दे दुनिया भर के अलग अलग देशों में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है कुछ वैक्सीन मानव परीक्षण कीस्टेज पर चल रहे है पर अभी तक किसी भी वैक्सीन की सफलता की सुखद खबर नही सामने आयी है।
भारत बायोटेक ने सभी सरकारी संस्थानों को सभी रिपोर्ट्स जमा की थी।।आईएनएस समाचार एजेंसी द्वारा बताया गया है की यह वैक्सीन का पूरे देश में मानव परीक्षण किया जाएगा।