डिज्नी प्लस हॉटस्टार की घोषणा के बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी आने वाली दो फिल्मों की रिलीज डेट जल्द घोषित करने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की ‘83‘ पहले थिएटर में लगेगी।
सूर्यवंशी दीवाली 2020 पर नज़र बनाये है वहीं 83 क्रिशमश 2020 पर आने की तैयारी कर रही है। बता दें यह दोनों फिल्में रिलायंस की प्रोडक्शन में बनी हैं।
लॉक डाउन के चलते सभी फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। जिससे सिनेमाघरों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में सूर्यवंशी और 83 की इस खबर के बाद थिएटरमालिकों को राहत की सांस आएगी। इसके साथ ही अब यह चर्चे तेज़ हो गए हैं कि सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली राधे अब कब रिलीज होगी? सिनेमाजगत की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।
Follow Filmybaap on Instagram, Facebook & Twitter for more such news.
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More