चाइनीज़ ऐप tiktok भारत में काफी ज़्यादा प्रसिद्ध है। आजकल लोग ज़्यादातर समय tiktok पर बिताते है। पिछले कुछ समय से लोग इस ऐप का बहिष्कार कर रहे है। लोगों ने अपने फ़ोन से टिकटोक ऐप हटा दिया है क्यूंकि यह चीन का बना हुआ ऐप है। इस कारण गूगल प्ले स्टोर में टिकटोक की रेटिंग भी घट चुकी है। कंपनी को काफी ज़्यादा नुक्सान हुआ है। भारत और चीन विवाद के बाद लोगों ने चीन के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है जिसमे टिकटोक भी आता है। क्यूंकि भारत में लोग टिकटोक को अपने फ़ोन्स से हटा रहे है इसलिए भारतीय ऐप निकल कर आ रहे है। Mitron ऐप के बाद भारत में टिकटोक को टक्कर देने एक नया ऐप आ गया है जिसका नाम- ‘CHINGARI APP’ है।
कौन है चिंगारी ऐप के फाउंडर
आपको बता दे की इस वीडियो और ऑडियो डिज़ाइन वाले Chingari App को बैंगलोर में स्थित दो लड़को ने 2019 में ही बना दिया था। इन प्रोग्रामर्स का नाम बिश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम है। 2019 में बनने के बाद इसे ज़्यादा प्रचलन नहीं मिली थी क्यूंकि उस वक़्त लोग टिकटोक चलाते थे, लेकिन जबसे लोग चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने लगे है तबसे चिंगारी ऐप काफी प्रचलित हो रहा है। आपको बता दे की अबतक 25 लाख लोगों ने इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड किया है। भारत में इसे टिकटॉक का ‘स्वदेशी वर्ज़न’ कहा जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर भी चिंगारी टॉप ट्रेंडिंग ऐप्स में शामिल हो चुका है।
क्यों माना जा रहा है इसे TikTok स्वदेशी वर्शन
कई लोग चिंगारी ऐप को टिकटोक का स्वदेशी वर्शन मान रहे है क्यूंकि इसमें वह हर चीज़ शामिल है जो आपको टिकटोक ऐप में मिलेगी।आपको चिंगारी ऐप में ट्रेंडिंग न्यूज़, एंटरटेनमेंट न्यूज़, फनी वीडियो, वीडियो सॉन्ग, लव कोट, व्हाट्सऐप के लिए स्टेटस जैसे कई वीडियोस उपलब्ध होंगे। यह ऐप बिलकुल टिकटोक जैसा है, आप वीडियो अपलोड व डाउनलोड करने के साथ-साथ अपने दोस्तों से चैट, कॉन्टेंट शेयर, ब्राउज़ थ्रू फीड कर सकते है। दोनों ऐप में एक ही फर्क है की टिकटोक में आप सिर्फ म्यूजिक वीडियोस देख पाएंगे लेकिन चिंगारी ऐप में आप म्यूजिक वीडियो के साथ साथ दिन भर की खबरे और ब्रेकिंग न्यूज़ भी देख पाएंगे। इस ऐप में रोज़ 20,000 से क्रिएटर्स वीडियो बनाकर अपलोड करते है।
इस ऐप के क्रिएटर्स ने बताया की इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ने के कारण काई सारे इन्वेस्टर्स उनके ऐप में पैसा लगाने को तैयार है।
More Stories
Best Macro Camera Phones in cheap price so far
Best Fitness Bands Under 3000 in India
The reasonable large battery smartphone Qukitel WP5 You won’t get anything bigger at this price point