-Mohit Dixit
लॉकडाउन के चलते फिल्मों के OTT प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ते झुकाव से सब वाकिफ हैं। नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम के बीच लगी होड़ अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जीतने वाला है।
एक आधिकारिक ट्वीट कर डिज्नी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि कल शाम 4:30 बजे अक्षय कुमार, अजय देवगन , आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन एक साथ लाइव आकर फ़िल्म अनाउंसमेंट इवेंट के हिस्सा बनेंगे। इस इवेंट का नाम ‘बॉलीवुड की होम डिलीवरी‘ रखा गया है। इन सभी स्टार्स के साथ साथ इस इवेंट में स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर भी रहंगे।
इस इवेंट में अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम’, अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ , वरुण धवन की ‘कुली न. 1’ और अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुुल’ समेत अन्य 6 फिल्मों की घोषणा होने की संभावना है।
अन्य 6 फिल्मों में इमरान हाशमी की इज़रा, कुणाल खेमू की लूटकेस, कृति सेनन की मिमी, राजकुमार राव की रूही अफसाना, राधिका मदन की शिद्दत , और विद्युत जाम्बल की खुदा हाफ़िज़ शामिल है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा‘ की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वह भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज होगी।
हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट कर ज़रूर बताएं। बाकी देश की हर एक छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिये LIVE AKHBAR से।
और सिनेमा की खबरों के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर भी Filmybaapofficial को फॉलो करें।
More Stories
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More
When will Money Heist Season 5 release and is it the last season of the series?