विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक बहुत ही चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में लाखों मौते होने की संभावनाएं है। WHO के अस्सिटेंट डायरेक्टर जनरल रनीरी गुएरा ने कहा कि जिस प्रकार स्पेनिश फ्लू की माहमारी सितंबर और अक्टूबर के ठंडे मौसम में बढ़ी थी, उसी प्रकार यह माहमारी भी एक बुरा रूप ले सकती है।
स्पेनिश फ्लू का किया ज़िक्र
यह बात असिस्टेंट डायरेक्टर ने इटली के RAI टीवी से बात करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि 100 साल पहले दुनिया मे स्पेनिश फ्लू की माहमारी आयी थी, इस स्पेनिश फ्लू ने अपनी दूसरी लहर में करोड़ो लोगो की जान ले ली थी। उन्होंने जोड़ा की स्पेनिश फ्लू का बर्ताव बिल्कुल कोरोना की तरह है। गर्मियो के मौसम में इसके आंकड़े कम होते है लेकिन ठंड में इसकी दूसरी लहर करोड़ो की जान ले लेती है।
यूरोपियन सेंट्रल बैंक के प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे ने भी कहा कि अगर हमने 1918-1919 के स्पेनिश फ्लू से अगर कुछ सीखा है तो यही की कोरोना कि दूसरी लहर आना अभी बाकी है। कई माहमारी वैज्ञानिकों ने बताया है कि माहमारी के दूसरे लहर की किसी को कोई खबर नही होती।
बयान है चिंताजनक
जहां दुनिया भर में कोरोना के 97.7 लाख मामले पाए गए है और 4.9 लाख से ज़्यादा लोगो की मौत हो गयी है, यह बयान काफी चिंताजनक साबित हो रहा है। पिछले 7-8 महीनों से देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और अभी देश कोरोना से बचने में जुटे हुए है। इतना समय होने के बावजूद भी कोरोना की दूसरी लहर आना बाकी है। सभी के लिए यह बात काफी चिंता वाली है।
Post Views:
57