सरकारी ऑनलाइन पोर्टल Gem(Government E marketplace Gem) में प्रोडक्ट्स के लोकल सामान की लिमिट तय करदी है।उत्पादों की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से उपलब्ध करना अनिवार्य है।Gem पर मूलतः लिकल बनी चीजों को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में जनता से वोकल फ़ॉर लोकल की जानकारी साझा करी थी इससे लोवल बने उत्पादों को देशभर में बढ़ावा मिलेगा।देश को आगे बढ़ाने के लिए लोकल बनी चीजों का इस्तेमाल करना होगा ।इससे देशभर के नागरिक आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
Gem में वही उत्पादों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा जिसमे 50 फीसदी न्यूनतम लोकल कंटेंट उपयोग में लिया गया हो।
आप कैसे कर सकते हौ सरकार के साथ बिज़नेस और कैसे करे रजिस्ट्रेशन?
सभी सरकारी दफ्तरों को जेम से कोड दिया गया है ।सभी सरकारी दफ्तर अपने उपयोग की वस्तु अब ऑनलाइन इस पोर्टल के ज़रिए खरीदेंगे ।कोई भी उत्पाद विक्रेता जो पोर्टल पर उल्लेखीत समान बेचता है वो प्रमाणित दस्तावेजों के साथ सरकार के साथ बिज़नेस कर सकता है ।उदाहरण के तौर पर अगर आप इलेक्ट्रिक के समान इत्यादि के विक्रेता है तो सरकार जब भी किसी दफ्तर का टेंडर जारी करेगी तो आप उसके ज़रिए टेंडर की बोली लगा सकते है ।
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है ।आवेदक जेम पोर्टल पर फॉर्म भरकर ज़रूरी जानकारी दर्ज करके अपना Id पासवर्ड जनेरेट कर सकते है ।कोई भी सरकारी टेंडर की जानकारी आवेदक को एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी।जेम ओर रजिस्ट्रेशन करते वक़्त आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड,बैंक खाता,उद्योग आधार,पैन कार्ड आदि।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे