होम क्वारांटिन होने के बाद लॉकडाउन के बीच अपने घर पहुंचे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी अपने गांव बुढ़ाना में ही हैं। करीब एक महीने घर में बिताने के बाद अब वह बुढ़ाना की गलियों और खेत-खलिहानों में घूमने निकल रहे हैं।
इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में फावड़ा पकड़ा है और और खेतों के बीच नज़र आ रहे हैं।
उन्होंने खेतों में फावड़ा चलाया और फसलों का जायजा लिया। फावड़ा चलाने के बाद अपनी थकान दूर करने के लिए ट्यूबवेल की नाली से निकलने वाले पानी से हाथ-मुंह धोए। यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
उनकी आने वाली फिल्म सीरियस मैन जिसके निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं, उसके लिए डबिंग वो अपने घर पर रहकर ही कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन का व्यक्तित्व गंभीर दिखाया गया है।
वो अपने गांव पर रहकर घर के बने सादे भोजन दाल रोटी का मज़ा उठा रहे हैं। नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं कि नवाजुद्दीन ने पिछले कई रोज से ही घर से निकलना शुरू किया है। और जब वे खेतों में जाते हैं तो, ऐसा समय निर्धारित किया जाता है कि किसी को पता न चले। उनका खेतों में जाने व आने का क्या समय है इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है।
उनका ये वायरल वीडियो खासी चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनके इस वीडियो पर शानदार रिएक्शन दिया है।
Post Views:
57